राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिंदी न्यूज़ ) भारतीय साहित्यकार संसद के पदाधिकारियों के आत्माओं की शांति के लिए गांधी स्मारक समिति की सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
समस्तीपुर शहर के स्टेशन चौक पर स्थित गांधी स्मारक परिसर में गांधी स्मारक समिति की ओर से भारतीय साहित्यकार संसद के अध्यक्ष श्रीमती आनंदी सिन्हा व महासचिव सह गीतकार नंदकिशोर शर्मा की आत्मा की शांति के लिए डॉ० नरेश कुमार "विकल" की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित गांधी स्मारक समिति के सदस्य शिवेन्द्र कु० पाण्डेय , हरिनन्दन साह , नरेंद्र किशोर सिन्हा , राजेश्वर प्रसाद भ्रमर , डॉ० परमानंद लाभ , रामाश्रय प्रसाद सिन्हा , अशोक कुमार सिन्हा , विष्णु कुमार केडिया , विनय कृष्णा , वरदान मंगलम , रूप सुन्दरम , मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/ मीडिया दर्शन हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजेश कुमार वर्मा , रामबालक पासवान , झंझट टाईम्स के सम्पादक आर० के ० राय , रामबालक पासवान , पूजा पुष्पांजलि , दूर-देहात के सम्पादक पत्रकार विकास कुमार , सुबोध नाथ मिश्र इत्यादि सहित दर्जनों लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए ०२ मिनट का मौन धारण कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मृतक के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुऐ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पण किया ।