डीजे साउंड हृदय रोग, बीपी,अनिद्रा,कान, मानसिक आदि बीमारियों के बन रहे कारण - आइसा
डीजे साउंड पर पर्णत: पाबंदी लगावे प्रशासन - अन्यथा आंदोलन - प्रभात
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में डीजे साउंड से होने वाले अनेक बीमारियों मसलन हृदय रोग, बीपी, अनिद्रा, मानसिक बीमारी,ध्वनि प्रदूषण आदि की बढ़ती समस्या को देखते हुए आइसा एवं इनौस ने इस पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर ताजपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में शनिवार को दूसरे चरण के जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इसके तहत आइसा एवं इनौस कार्यकर्ता द्वारा भाकपा माले के सहयोग से पंचायतों के विभिन्न वार्डों एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच बैठक, जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा आदि के माध्यम से डीजे साउंड से होने वाले बीमारियों एवं अन्य समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। इस दौरान हरि शंकरपुर बधौनी,मोतीपुर, राजखंड, सलेमपुर आदि क्षेत्रों में बैठक एवं सभा को संबोधित करते हुए आइसा एवं इनौस जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह,आइसा प्रखंड संयोजक जीतेंद्र सहनी, आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह आदि ने कहा कि हर हालत में इस साउंड का प्रयोग आमजन अपने निजी समारोह मसलन शादी-ब्याह एवं पूजा पाठ, जुलूस एवं अन्य सामूहिक एवं धार्मिक अनुष्ठानों में डीजे साउंड का प्रयोग ना करें साथ ही नेताओं ने साउंड संचालकों से भी आग्रह किया कि वे डीजे साउंड किसी को न दें। वहीं भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशासन से मांग किया कि डीजे साउंड का प्रयोग करने वाले पर वे कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा आइसा- इनौस इसे लेकर बड़ी आंदोलन चलाएगी।