अपराध के खबरें

पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करने कलकत्ता गयी मनियारपुर की मुखिया

 राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में अपनी सहभागिता को और बेहतर बनाने व पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करने हेतु आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रखंड अंतर्गत मनियारपुर पंचायत की मुखिया बेबी कुमारी को आमंत्रित किया गया है । पश्चिम बंगाल सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पंचायतीराज विभाग के जरिए राज्य के कुल दस जिला से 16 चयनित मुखिया इस कार्यक्रम में शामिल होने कलकता के लिए रवाना हुई है। इसमें पंचायती राज विभाग के 06 अधिकारियों का  दल भी शामिल हैं। उक्त जानकारी देते हुए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी के प्रबंधक ओम प्रकाश ने बताया कि यह दल पश्चिम बंगाल के पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों में चलायी जा रही विकासयीय  व्यवस्था का अध्ययन करेगा व बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पंचायती राज के सफल कार्यक्रमों से पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों व अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live