राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्तीपुर के न्यासी सदस्य पत्रकार सहित जिले के विभिन्न समाचार पत्र - पत्रिकाओं से जुड़े पत्रकारों की साप्ताहिक बैठक समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्तीपुर के न्यासियों के नेतृत्व में मोख्तार खाना कचहरी परिसर में वकालत भवन में वरिष्ठ पत्रकार न्यासी सैयद मनजरूल जमील राष्ट्रीय सहारा रोजानामा "उर्दू " की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त साप्ताहिक बैठक सभा का संचालन दैनिक जागरण के विधि संवाददाता सह न्यासीएच राजेन्द्र कुमार झा व स्वागत भाषण दूर - देहात साप्ताहिक के प्रकाशक /सम्पादक न्यासी विकास कुमार ने किया । बैठक सभा का शुभारंभ मिथिला हिन्दी न्यूज / मीडिया दर्शन हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजेश कुमार वर्मा ने उपस्थित पत्रकारों के बीच विषय परिवेश कराते हुए कहा कि आज की बैठक में समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्तीपुर के पत्रकार सदस्यों के द्वारा पिछले बैठक में आए प्रस्ताव को रखते हुए आप सभी लोगों से न्यास कार्यकारिणी विचार प्रकट करने की अनुरोध करता है । न्यासी पत्रकारों के कल्याणार्थ पत्रकार कोष बनाने , प्रेस क्लब भवन को जिला प्रशासन द्वारा आंवटित कराते हुए हंस्तातरण करवाने की ओर ध्यान देना कागजी युद्ध बंद करने आपसी समन्वय बनाने , प्रेस क्लब न्यास सदस्यों की संख्या बढ़ाने , जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए की अगर किसी भी पत्रकार पर किसी प्रकार का शिकायत अगर आती हैं तो सर्वप्रथम पुछताछ करते हुऐ जांचने के बाद ही शिकायत दर्ज कर कार्रवाई पर विचार करने इत्यादि सहित देशभर में पत्रकार साथियों पर हो रहे हमले की निंदा प्रस्ताव पारित करते हुऐ अविलंव सरकार के पास सुरक्षा , पेंशन , इत्यादि की मांग रखने इत्यादि सभी बातों पर पहल करने को आयोजित किया गया है । मौके पर उपस्थित न्यास सदस्य राजेन्द्र कुमार झा , शैयद मनजरूल जमील , विकास कुमार ने उपयुक्त विषयवस्तु पर आऐ पत्रकार साथी सदस्यों से विचार पर उपस्थित न्यास सदस्यों से रायशुमारी करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया करते हुऐ कहा की आगामी साप्ताहिक बैठक में इस बिन्दुओं पर दूबारा गहन मंथन किया जाएगा । बैठक में एनडीटीवी न्यूज चैनल के हरेश्वर कुमार "दादा" , दूर - देहात के सम्पादक विकास कुमार न्यासी , दैनिक जागरण विधि संवाददाता राजेंद्र कुमार झा न्यासी - अधिवक्ता, सीटीजन आवाज के पत्रकार रौशन चौधरी , रोजानामा राष्ट्रीय सहारा "उर्दू" के वरिष्ठ पत्रकार शैयद मनजरूल जमील न्यासी , पत्रकार मन्टून कुमार , इंडिया पब्लिक न्यूज ब्यूरो रमेश शंकर झा , मीडिया दर्शन कार्यालय संचालक राजेश कुमार वर्मा , एच.बी.एन. न्यूज पोर्टल के पत्रकार मनीष कुमार , मीडिया दर्शन ताजपुर संवाददाता अब्दुल कादिर , सीटीजन आवाज ताजपुर संवाददाता मो ० सिराज , प्लस न्यूज के सुरेश कुमार राय , बिहार हेडलाइंस के उमेश चौधरी , शक्ति सिंह मीडिया दर्शन सीटी रिपोर्टर , पीटीएन न्यूज चैनल के पत्रकार नवीन कुमार वर्मा , झंझट टाईम्स के सम्पादक राजकुमार राय , एचबीएन के पत्रकार पंकज कुमार कर्ण , सन-ज्योति साप्ताहिक के समाचार सम्पादक जयशंकर प्रसाद सिंह इत्यादि सहित दर्जनों पत्रकार साथियों शामिल हुऐ ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्तीपुर के न्यासी सदस्य पत्रकार सहित जिले के विभिन्न समाचार पत्र - पत्रिकाओं से जुड़े पत्रकारों की साप्ताहिक बैठक समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्तीपुर के न्यासियों के नेतृत्व में मोख्तार खाना कचहरी परिसर में वकालत भवन में वरिष्ठ पत्रकार न्यासी सैयद मनजरूल जमील राष्ट्रीय सहारा रोजानामा "उर्दू " की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त साप्ताहिक बैठक सभा का संचालन दैनिक जागरण के विधि संवाददाता सह न्यासीएच राजेन्द्र कुमार झा व स्वागत भाषण दूर - देहात साप्ताहिक के प्रकाशक /सम्पादक न्यासी विकास कुमार ने किया । बैठक सभा का शुभारंभ मिथिला हिन्दी न्यूज / मीडिया दर्शन हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजेश कुमार वर्मा ने उपस्थित पत्रकारों के बीच विषय परिवेश कराते हुए कहा कि आज की बैठक में समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्तीपुर के पत्रकार सदस्यों के द्वारा पिछले बैठक में आए प्रस्ताव को रखते हुए आप सभी लोगों से न्यास कार्यकारिणी विचार प्रकट करने की अनुरोध करता है । न्यासी पत्रकारों के कल्याणार्थ पत्रकार कोष बनाने , प्रेस क्लब भवन को जिला प्रशासन द्वारा आंवटित कराते हुए हंस्तातरण करवाने की ओर ध्यान देना कागजी युद्ध बंद करने आपसी समन्वय बनाने , प्रेस क्लब न्यास सदस्यों की संख्या बढ़ाने , जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए की अगर किसी भी पत्रकार पर किसी प्रकार का शिकायत अगर आती हैं तो सर्वप्रथम पुछताछ करते हुऐ जांचने के बाद ही शिकायत दर्ज कर कार्रवाई पर विचार करने इत्यादि सहित देशभर में पत्रकार साथियों पर हो रहे हमले की निंदा प्रस्ताव पारित करते हुऐ अविलंव सरकार के पास सुरक्षा , पेंशन , इत्यादि की मांग रखने इत्यादि सभी बातों पर पहल करने को आयोजित किया गया है । मौके पर उपस्थित न्यास सदस्य राजेन्द्र कुमार झा , शैयद मनजरूल जमील , विकास कुमार ने उपयुक्त विषयवस्तु पर आऐ पत्रकार साथी सदस्यों से विचार पर उपस्थित न्यास सदस्यों से रायशुमारी करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया करते हुऐ कहा की आगामी साप्ताहिक बैठक में इस बिन्दुओं पर दूबारा गहन मंथन किया जाएगा । बैठक में एनडीटीवी न्यूज चैनल के हरेश्वर कुमार "दादा" , दूर - देहात के सम्पादक विकास कुमार न्यासी , दैनिक जागरण विधि संवाददाता राजेंद्र कुमार झा न्यासी - अधिवक्ता, सीटीजन आवाज के पत्रकार रौशन चौधरी , रोजानामा राष्ट्रीय सहारा "उर्दू" के वरिष्ठ पत्रकार शैयद मनजरूल जमील न्यासी , पत्रकार मन्टून कुमार , इंडिया पब्लिक न्यूज ब्यूरो रमेश शंकर झा , मीडिया दर्शन कार्यालय संचालक राजेश कुमार वर्मा , एच.बी.एन. न्यूज पोर्टल के पत्रकार मनीष कुमार , मीडिया दर्शन ताजपुर संवाददाता अब्दुल कादिर , सीटीजन आवाज ताजपुर संवाददाता मो ० सिराज , प्लस न्यूज के सुरेश कुमार राय , बिहार हेडलाइंस के उमेश चौधरी , शक्ति सिंह मीडिया दर्शन सीटी रिपोर्टर , पीटीएन न्यूज चैनल के पत्रकार नवीन कुमार वर्मा , झंझट टाईम्स के सम्पादक राजकुमार राय , एचबीएन के पत्रकार पंकज कुमार कर्ण , सन-ज्योति साप्ताहिक के समाचार सम्पादक जयशंकर प्रसाद सिंह इत्यादि सहित दर्जनों पत्रकार साथियों शामिल हुऐ ।