राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्डान्तर्गत ताजपुर बाजार या फिर कहें तो प्रखंड कार्यालय परिसर में एक भी कहीं सामुदायिक शौचालय नहीं है। जिस कारण से बाजार के दुकानदारों, रिक्शा चालक, ऑटो चालक एवं गांव देहात से बाज़ार में अपने जरूरी कामों से आए हुए लोगों को खुलेआम खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है । इस समस्या को कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा पंचायत समिति की बैठक में मुख्य बिंदु मान कर उठाया गया। परंतु आज तक इस बातों पर किसी पदाधिकारियों का ध्यान नहीं जा सका। ताजपुर प्रखंड के ताजपुर बाजार ऐसे जगह पर अवस्थित है जहाँ दो दो सांसद (जो अभी सरकार में है) एवं दो - दो विधानसभा के सदस्यों का क्षेत्र पड़ता है, परंतु समय की ऐसी बिडंबना है कि ना तो सांसद महोदय का ना - ही विधायक महोदय का इस सार्वजनिक नेक काम के लिए कोई फंड, ना - हीं खुले में शौच के लिए कोई ध्यान है, केवल कागज की नाव पर बहाना है, की खुले में शौच करना अपराध है । नाव को नदी में बहां देना है। खुले में शौच मुक्त पंचायत, प्रखंड एवं राज्य। इस कार्य के लिए प्रखंड प्रशासन को पहल करनी चाहिए एवं इसकी व्यस्था आबादी के हिसाब से प्रत्येक स्थानीय चौक चौराहें पर करना चाहिए। ताकि वाकई में खुले में शौच मुक्त, यह ताजपुर बाजार की जनता हो सके।