राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर में आज दिनांक 12 सितम्बर 2019 को समस्तीपुर DRM कार्यालय (रेलवे मंडल मुख्यालय ) के सामने AILRSA एवम ECREU द्वारा संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के नई श्रम नीति ,निजीकरण/ निगमीकरण एवम NPS के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया गया,जिसमे केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की गई।सात उत्पादन इकाइयों को निगम बनाने के प्रयास , रेलवे कर्मचारियों की छंटनी करने का प्रयास,55 वर्ष की आयु अथवा 30 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की समीक्षा करके अनिवार्य सेवानिवृति करने का प्रयास करने के बाबत केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया गया।NPS के घातक खतरों के बारे में रेल कर्मचारियों को जागृत होने की आवश्यकता पर बल दिया।इसके साथ हीं रनिंग स्टाफ कोे 09 घंटे से अधिक कार्य नहीं कराने,कुल 36 घण्टे में मुख्यालय में वापस भेजने , चार रात्रि ड्यूटी के स्थान पर दो रात्रि ड्यूटी कराने , लिव अलाउंस एवम माइलेज के एरियर का तुरंत भुगतान करने , सहायक लोको पायलट को 2400 ग्रेड पे तुरंत देने की मांग की गई।सभा को संबोधित करने वालों में श्री ए.एन. पटेल,अध्यक्ष,ECREU, श्री रत्नेश वर्मा, मंडल सचिव,ECREU, श्री संजीव मिश्रा,संयुक्त सचिव , ECREU ,श्री प्रेम ठाकुर,उपाध्यक्ष,ECREU, श्री दया शंकर राय , मंडल सचिव,AILRSA, श्री सुरेश कुमार,AILRSA, श्री मनोज कुमार,श्री अशोक कुमार,श्रीसचिन कुमार शर्मा,श्रो बबलू कुमार,श्री आमरेश कुमार सिंह , श्री श्याम नंदन ,श्री शंकर प्रसाद यादव , आदि प्रमुख थे।सभा समाप्ति पर एक मेमोरेंडम DRM साहब को दिया गया ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर में आज दिनांक 12 सितम्बर 2019 को समस्तीपुर DRM कार्यालय (रेलवे मंडल मुख्यालय ) के सामने AILRSA एवम ECREU द्वारा संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के नई श्रम नीति ,निजीकरण/ निगमीकरण एवम NPS के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया गया,जिसमे केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की गई।सात उत्पादन इकाइयों को निगम बनाने के प्रयास , रेलवे कर्मचारियों की छंटनी करने का प्रयास,55 वर्ष की आयु अथवा 30 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की समीक्षा करके अनिवार्य सेवानिवृति करने का प्रयास करने के बाबत केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया गया।NPS के घातक खतरों के बारे में रेल कर्मचारियों को जागृत होने की आवश्यकता पर बल दिया।इसके साथ हीं रनिंग स्टाफ कोे 09 घंटे से अधिक कार्य नहीं कराने,कुल 36 घण्टे में मुख्यालय में वापस भेजने , चार रात्रि ड्यूटी के स्थान पर दो रात्रि ड्यूटी कराने , लिव अलाउंस एवम माइलेज के एरियर का तुरंत भुगतान करने , सहायक लोको पायलट को 2400 ग्रेड पे तुरंत देने की मांग की गई।सभा को संबोधित करने वालों में श्री ए.एन. पटेल,अध्यक्ष,ECREU, श्री रत्नेश वर्मा, मंडल सचिव,ECREU, श्री संजीव मिश्रा,संयुक्त सचिव , ECREU ,श्री प्रेम ठाकुर,उपाध्यक्ष,ECREU, श्री दया शंकर राय , मंडल सचिव,AILRSA, श्री सुरेश कुमार,AILRSA, श्री मनोज कुमार,श्री अशोक कुमार,श्रीसचिन कुमार शर्मा,श्रो बबलू कुमार,श्री आमरेश कुमार सिंह , श्री श्याम नंदन ,श्री शंकर प्रसाद यादव , आदि प्रमुख थे।सभा समाप्ति पर एक मेमोरेंडम DRM साहब को दिया गया ।