अपराध के खबरें

भारतीय रेल भारत की शान, साफ-सफाई हमारी पहचान

राजेश कुमार वर्मा\संजय कुमार


भारतीय रेल भारत की शान, साफ-सफाई हमारी पहचान



समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर रेल मंडल में पहले से निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंगलवार को सुबह से डीआरएम अशोक माहेश्वरी, सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह एवं सीनियर डीसीएम बिरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रेलकर्मियों, अधिकारियों, रेल यूनियन से जुड़े पदाधिकारीगण, शहर के कई एनजीओ, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों एवं आम नगरवासियों के सहयोग से समस्तीपुर रेल परिसर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई कार्यक्रम चलाया गया। सबसे पहले स्टेशन के मुख्य सर्कुलिटिंग एरीया में डीआरएम ने खुद झाड़ू उठाया फिर लगभग 3 से 4 घंटे तक यह कार्यक्रम चला। स्टेशन, प्लेटफॉर्म, स्टेशन रोड, इंद्रा स्टेडियम, रेलवे कॉलोनी परिसर- लगभग सभी जगह जाकर समाजसेवियों की टीम न केवल साफ-सफाई, अपितु प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र और वृक्षारोपण पर भी जोड़ दे रही थी। डीआरएम ने बताया की मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक दिन में 3000 से ज्यादा पौधे लगाए गए। लोगों को सफाई और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमे लगभग 2000 बच्चों ने भाग लिया। प्लास्टिक के एकल प्रयोग पर किस तरीके से पूरी तरह रोक लगाई जा सके, इस ओर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्टेशन के सर्कुलिटिंग एरिया में सभी ने सफाईकर्मियों के साथ चाय पी और स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र को कैसे और साफ-सुथरा किया जा सके, इस पर गहन मंथन किया गया। इस दौरान सफाई का काम कर रहे दैनिक मजदूर काफी उत्साहित नजर आए। एससी/एसटी रेल एसो के मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक एवं मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने बताया की भारतीय रेल की ये पहल “स्वच्छ भारत- स्वस्थ्य भारत” नारे को चरितार्थ करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होने सफाई के संदर्भ में भारतीय रेल के पुराने नारे को दोहराया : भारतीय रेल भारत की शान, साफ-सफाई हमारी पहचान। समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय को भी शामिल किया गया। आज प्रातः रेलवे परिसर में विद्यालय के अनेक भाइयों ने स्वच्छता में हिस्सा लेकर इस पवित्र कार्य में अपनी सहभागिता जताई। इसमें मुख्य रूप से बीके ओम प्रकाश भाई, तरुण भाई, सुशील भाई, विजय भाई, अशोक भाई, संजय भाई, पंकज भाई आदि लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें रेलवे से डीआरएम सहित अनेक अधिकारी एवं महिलाएं उपस्थित थे और रेलवे के सफाई कर्मी भी मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live