राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज )।प्रखंड क्षेत्र के कस्वे आहर पंचायत अन्तर्गत आलू मंडी में अवैध रूप से घने बस्ती में इन्डेन गैस का गोदाम संचालित है जो समाजिक एवं प्रशासनिक दृष्टि कोण से अवैध है। जिसकी लिखित शिकायत आमजन एवं पंचायत महकमा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसको त्वरित (तुरंत) संज्ञान लेकर इन्डेन गैस एजेंसी को इसकी लिखित जानकारी दी तथा अविलंब इसे रेयासी इलाका से किसी दुर - दराज गोदाम बनाने का आदेश देने को कहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी ज्वलन्त पद्धार्थ का गोदाम धना आवादी वाले इलाके में नहीं रह सकता है। ऐसा करने पर उनका लाइसेंस रद्द हो सकता है।