अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज क्राइम संवाददाता :12 अक्टूबर 19,)। डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में समाजवादी नेता डॉ.राम मनोहर लोहिया की पूण्यतिथि मनाई गई ।प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की डॉ.लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर की बिचारधारा एक दुसरे से मिलती थी और वे हमेशा समाज का कैसे उद्धार हो और लोगों तक हर योजना का लाभ पहुंचे पर चिंतन करते थे।डॉ.लोहिया के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए की अपने अधिकारों के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय कैसे पहुंचे इसके लिए भी तत्पर रहना चाहिए ।मौके पर डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.प्रभात रंजन कर्ण,निशिकांत जायसवाल, रजत शुभ्र दास,डॉ.हरिमोहन प्रसाद, डॉ.संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ.कुमारी सुषमा सरोज,डॉ.शहनाज आरा ,डॉ.अविनाश कुमार, यदुनाथ शरण यादव, सौरभ कुमार ,अजीत कुमार, के अलावा छात्रों में बुसरा,शाहिन ,आफरीन, पुष्पा, मनीष, रानी,सुभम आदि उपस्थित थे ।