राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम, मोतीहारी, में पूर्व राष्ट्रपति ए०पी०जे० अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर १५ एवं १६अक्टूबर २०१९ को "ग्लोबल गाँधी पीस कानँफ्रेन्स २०१९" का आयोजन में एम, आर, जनता कालेज, महेशपट्टी, उजियार पुर के मीडिया प्रभारी को " ग्लोबल पीस अम्बेसडर अवार्ड २०१९" से सम्मानित किया गया। प्रो० प्रेम को मिले इस सम्मान से कालेज कर्मी उत्साहित हैं। उनके मिले इस सम्मान पर प्राचार्य राम बाबू रजक, पूर्व प्राचार्य(द्वय) प्रो, राहत हुसैन, प्रो, एच, सी, राय, प्रो, शिव शंकर चौधरी, प्रो, राजकुमार, प्रो, ओम कुमार सिंह, फूलैन्दर प्रसाद, महेन्द्र यादव, रंजन सिंह आदि सहयोगी नै प्रो, प्रेम को बधाई दिया हैं। तथा अपने महाविधालय का गौरव बताया। प्रो०प्रेम को यह सम्मान समाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए दिया गया हैं। जिससे कालेज के अलावे उनके गाँव में खूशी की लहर दौड़ रही हैं ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम, मोतीहारी, में पूर्व राष्ट्रपति ए०पी०जे० अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर १५ एवं १६अक्टूबर २०१९ को "ग्लोबल गाँधी पीस कानँफ्रेन्स २०१९" का आयोजन में एम, आर, जनता कालेज, महेशपट्टी, उजियार पुर के मीडिया प्रभारी को " ग्लोबल पीस अम्बेसडर अवार्ड २०१९" से सम्मानित किया गया। प्रो० प्रेम को मिले इस सम्मान से कालेज कर्मी उत्साहित हैं। उनके मिले इस सम्मान पर प्राचार्य राम बाबू रजक, पूर्व प्राचार्य(द्वय) प्रो, राहत हुसैन, प्रो, एच, सी, राय, प्रो, शिव शंकर चौधरी, प्रो, राजकुमार, प्रो, ओम कुमार सिंह, फूलैन्दर प्रसाद, महेन्द्र यादव, रंजन सिंह आदि सहयोगी नै प्रो, प्रेम को बधाई दिया हैं। तथा अपने महाविधालय का गौरव बताया। प्रो०प्रेम को यह सम्मान समाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए दिया गया हैं। जिससे कालेज के अलावे उनके गाँव में खूशी की लहर दौड़ रही हैं ।