अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव में NDA गठबंधन के लोजपा प्रत्यासी प्रिंस राज विजय घोषित हुए ।
एनडीए गठबंधन में खुशी की लहर, एक दूसरे को गुलाल लगाते और नाच गाना गाते झूमते हुए जश्न मनाते दिखे लोजपा,जदयू और भाजपा कार्यकर्ता गण।
मतगणना स्थल पर प्रशासन की कड़ी व्ययस्था के बीच मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ और सभी कार्यकर्ताओं को मतागणना स्थल से दूर करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महिलाओं ने सुरक्षा में अहम योगदान किए।