अपराध के खबरें

श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजित प्रतिमा चित्रांश सेवा समिति के सदस्यों ने बूढ़ी गंडक नदी में किया विसर्जित

 कार्यालय संवाददाता 
  समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न जगहों पर उनके प्रतिमा का अनावरण करते हुए चित्रांश परिवार के लोगों ने पूजन समारोह के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों एंव परिवार मिलन समारोह का आयोजन कर अपने अराध्य देव की पूजा अर्चना किया । चित्रांश परिवार के द्वारा शहर के माधुरी चौक, काशीपुर, धुरलख, इत्यादि के परिवार हर्षोल्लास मय वातावरण में श्री चित्रगुप्त जी महाराज के पूजन के साथ ही कलम-दवात का पूजन किया । दूसरी ओर मिथिला हिन्दी न्यूज समस्तीपुर जिला संवाददाता सह चित्रांश सेवा समिति के संस्थापक सचिव सह "ए टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट" के निदेशक राजेश कुमार वर्मा के द्वारा सातवें साल महात्मा गली , ताजपुर रोड-धरमपुर समस्तीपुर में हर साल की भांति इस साल भी श्री श्री १०८ श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन समारोह ए टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट के परिसर में आयोजित किया । समिति सचिव राजेश कुमार वर्मा ने पूजन समारोह स्थल पर प्रतिमा विसर्जन उपरांत बताया कि चित्रांश सेवा समिति के तत्वावधान में विगत वर्ष २०१३ से ही अपने अराध्य देव की प्रतिमा प्रतिस्थापित कर पूजन समारोह के साथ ही चित्रांश परिवार मिलन समारोह के तहत परिवार भोज्य लगातार अपने पंचायत में करते चले आ रहें हैं । जिसमें गैस गोदाम, इन्द्रनगर धर्मपुर, धर्मपुर, मुसापुर, पंजाबी कालोनी सहित जिले के विभिन्न पंचायतों के चित्रांश परिवार के साथ ही अन्य समुदाय के परिवार मिल जुलकर भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पुजन में सहयोग करने के लिए भी अग्रसर दिखाई रहते हैं । पूजन समारोह के साथ ही पूजित प्रभु श्री चित्रगुप्त प्रतिमा का विसर्जन मंत्रोच्चारण के साथ पंडित जीवछ नारायण झा ने किया । उक्त मौके पर समिति अध्यक्ष रमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, सचिव राजेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य प्रो० नवल किशोर प्र० सिन्हा, अरूण कुमार वर्मा, आनन्द मोहन लाल, अनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार राय, जयशंकर प्रसाद सिंह, मो० जमशेद, मो० मंजल जमील, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार सिन्हा के साथ ही समिति सदस्य मिथिलेश देवी, मिन्नी देवी, रंजू देवी, राहुल कुमार, प्रिंस राज, अंजली कुमारी, कोमल कुमारी, रीना सिन्हा, विभा देवी, लालबाबू राय,शिवम राज, कल्पना कुमारी, दयाल साह, राम प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव इत्यादि सहित सैकड़ों चित्रांश परिवार शामिल होकर पूजन समारोह का अगले जयंती तक शपथ लेते हुए प्रभु श्री चित्रगुप्त जी महाराज की प्रतिमा का विसर्जन बुढ़ी गंडक नदी में किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live