.राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज 9 अक्टूबर 2019 ) ।
हर साल की तरह इस साल भी जय मां काली कुश्ती समिति मोतीपुर 13 अक्टूबर रविवार को 1 बजे से गांधी चौक से पूरब मोतीपुर पूल के पास कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। इसमें स्थानीय, अंतर्जिला से लेकर अंतर्राज्यीय पहलवान भी अपने जलवे दिखायेंगे।महिला पहलवानों को भी आने की संभावना है।इस आशय का निर्णय बुधवार को मोतीपुर काली स्थान के पास पहलवान उमेश शर्मा की अध्यक्षता, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन एवं ताजपुर के सरपंच गणेश प्रसाद सिंह के आतिथ्य में संपन्न बैठक में लिया गया। रामापुरं महेशपुर के मुखिया विनोद राय, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, उपमुखिया अजय कुमार दास, अर्जुन शर्मा,कपील राय, रामप्रताप दास समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बैठक में अपने-अपने अपने विचार व्यक्त किए। कुश्ती के मौके पर पूर्व पहलवानों को चादर- पागल देकर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। इसे लेकर 25 सदस्यीय तैयारी समिति भी बनाया गया। इसके संयोजक पहलवान उमेश शर्मा बनाये गये। कुश्ती के व्यापक प्रचार- प्रसार करने, बैनर बनाने, पानी की व्यवस्था, बैठने आदि की व्यवस्था बेहतर ढ़ंग से करने की योजना बनाई गई। इसका सफलतापूर्वक संचालन हेतु लोगों से तन मन धन से सहायता करने की अपील की गई।
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज 9 अक्टूबर 2019 ) ।
हर साल की तरह इस साल भी जय मां काली कुश्ती समिति मोतीपुर 13 अक्टूबर रविवार को 1 बजे से गांधी चौक से पूरब मोतीपुर पूल के पास कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। इसमें स्थानीय, अंतर्जिला से लेकर अंतर्राज्यीय पहलवान भी अपने जलवे दिखायेंगे।महिला पहलवानों को भी आने की संभावना है।इस आशय का निर्णय बुधवार को मोतीपुर काली स्थान के पास पहलवान उमेश शर्मा की अध्यक्षता, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन एवं ताजपुर के सरपंच गणेश प्रसाद सिंह के आतिथ्य में संपन्न बैठक में लिया गया। रामापुरं महेशपुर के मुखिया विनोद राय, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, उपमुखिया अजय कुमार दास, अर्जुन शर्मा,कपील राय, रामप्रताप दास समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बैठक में अपने-अपने अपने विचार व्यक्त किए। कुश्ती के मौके पर पूर्व पहलवानों को चादर- पागल देकर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। इसे लेकर 25 सदस्यीय तैयारी समिति भी बनाया गया। इसके संयोजक पहलवान उमेश शर्मा बनाये गये। कुश्ती के व्यापक प्रचार- प्रसार करने, बैनर बनाने, पानी की व्यवस्था, बैठने आदि की व्यवस्था बेहतर ढ़ंग से करने की योजना बनाई गई। इसका सफलतापूर्वक संचालन हेतु लोगों से तन मन धन से सहायता करने की अपील की गई।