पटनावासियों के विपत्ति में समस्तीपुर साथ खड़ा- सुरेंद्र
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 2 अक्टूबर 2019 ) । भीषण बाढ़ का सामना कर रहे पटनावासियों के विपत्ति में साथ खड़े रहने का वादा करते हुए गांधी जयंति को केंद्र कर विवेक-विहार विहार मुहल्ला विकास समिति, आइसा, इनौस एवं भाकपा माले ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 2 हजार रूपये की राशि एकत्रित की। पटना के विभिन्न कमजोर वर्गों के मुहल्ले में जारी लंगर में उपयोग के लिए यह राशि पटना के कदमकुंआ, आर के ऐवेन्यू स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाता सं०- 2968000100054708(आई एफ एस सी कोड- PUNB0292100) पर भेज दिया गया है।
अभियान में सुरज कुमार सहनी, प्रमोद राय, भागवत सदा, सुभाष चन्द्र मिश्र, विश्वनाथ राम, रामसकल सिंह,संतोष कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, रवि कुमार दूबे आदि ने भाग लिया। संचालन कर्ता के रुप में आइसा-इनौस जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पटनावासियों के दुख की घड़ी में हम समस्तीपुर वासी उनके साथ खड़े हैं। हम आशा करते हैं कि वे जल्द इस दुख की घड़ी से छुटकारा पा सकेंगे। श्री सिंह ने कहा कि नुकशान को देखते हुए यह तुच्छ राशि है पर यह साबित करता है कि हम उनके दुख के सहभागी हैं। उन्होंने अन्य दलों, संगठनों से अपील की कि वे भी पटनावासियों के दुखदर्द में हमदर्द बनें।