राजेश कुमार वर्मा
बिहट/बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । बेगूसराय जिले के ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय को 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि से नए परिवहन कानून 2019 लागू करने के विरोध में ट्रक एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम को लेकर एक पत्र दिया गया है । पत्र में ट्रक ओनर एसोसिएशन के राम नारायण प्रसाद ने अनुमंडल पदाधिकारी को कहां है की बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 22 अक्टूबर के मध्य रात्रि से बिहार में अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा । इसी आलोक में बेगूसराय ट्रक ओनर एसोसिएशन ने भी निर्णय लिया है की जब तक हमारी दस सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक शहर का चक्का जाम रहेगा । इनकी मांगों में नए परिवहन कानून 2019 को वापस लेने,राजेंद्र सेतु पथ को चालू करने, फिटनेस के अतिरिक्त शुल्क को समाप्त करने सहित माइनिंग चालान समाप्त करने एवं चालान पर अंकित मुल्य करने के साथ ही अतिरिक्त टैक्स जुर्माना समाप्त करने, ओवरलोड बंद करवाने सहित पुलिसिया जुल्म बंद करने के साथ-साथ परिवहन में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ ही मुंगेर पुल को अविलंब खोलने साथ ही वाहनों का हेवी लाइसेंस बनाने की मांग प्रमुख है । श्री प्रसाद ने अनुमंडल अधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उचित कार्रवाई किया जाए अन्यथा अनिश्चितकालीन चक्का जाम जारी रहेगा । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
बिहट/बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । बेगूसराय जिले के ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय को 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि से नए परिवहन कानून 2019 लागू करने के विरोध में ट्रक एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम को लेकर एक पत्र दिया गया है । पत्र में ट्रक ओनर एसोसिएशन के राम नारायण प्रसाद ने अनुमंडल पदाधिकारी को कहां है की बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 22 अक्टूबर के मध्य रात्रि से बिहार में अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा । इसी आलोक में बेगूसराय ट्रक ओनर एसोसिएशन ने भी निर्णय लिया है की जब तक हमारी दस सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक शहर का चक्का जाम रहेगा । इनकी मांगों में नए परिवहन कानून 2019 को वापस लेने,राजेंद्र सेतु पथ को चालू करने, फिटनेस के अतिरिक्त शुल्क को समाप्त करने सहित माइनिंग चालान समाप्त करने एवं चालान पर अंकित मुल्य करने के साथ ही अतिरिक्त टैक्स जुर्माना समाप्त करने, ओवरलोड बंद करवाने सहित पुलिसिया जुल्म बंद करने के साथ-साथ परिवहन में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ ही मुंगेर पुल को अविलंब खोलने साथ ही वाहनों का हेवी लाइसेंस बनाने की मांग प्रमुख है । श्री प्रसाद ने अनुमंडल अधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उचित कार्रवाई किया जाए अन्यथा अनिश्चितकालीन चक्का जाम जारी रहेगा । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा