राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी रेल गुमटी संख्या 22 के पास रेललाइन किनारे एक लावारिश शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । मिली जानकारी के अनुसार
समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी रेल गुमटी संख्या 22 के पास रेललाइन किनारे एक २२/२५ वर्षीय नवयुवक का खुन से लथपथ लावारिश शव मिला हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार 02:30 बजे करीब. में ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौके पर घटना स्थल मौत हो गया । मृत युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक के आश्रित का पता.नहीं चल पाया है । पुलिस द्वारा घटना को दर्ज करते मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।