अपराध के खबरें

पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के 22 रेल कर्मचारी हुए अक्टूबर माह में हुए सेवानिवृत्त को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को सम्मानित करते हुऐ समापक भुगतान विवरणी कराया हस्तगत


 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) ।पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के 22 रेल कर्मचारी हुए अक्टूबर माह में हुए सेवानिवृत्त को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को सम्मानित करते हुऐ समापक भुगतान विवरणी कराया हस्तगत ।
 पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल से विगत माह में २२ रेलकर्मी सेवानिवृत हुऐ । रेल मंडल प्रशासन द्वारा प्रेसकर्मियों को प्रेष विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया गया है कि समस्तीपुर रेल मंडल में अक्टूबर माह में कुल २२ रेल कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं । इन कर्मचारियों को उनके सेवाकाल के अंतिम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित मंथन सभागार में रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा शील्ड से सम्मानित किया गया। एक फोल्डर दिया गया जिसमें सेवा निवृत्त समापक भुगतान विवरणी के साथ ही गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल पहचान पत्र सहित सेवानिवृत्ति चिकित्सा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश इत्यादि हस्तगत कराया । इस समापक भुगतान बैठक में सेवानिवृत्त होने वाले समस्त रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के उपरांत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं तथा रेल प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया । इसके साथ ही उनके परिवाद के निस्तारण के सभी संबंधित प्लेटफार्म के बारे में भी सूचित किया गया।
    उक्त बैठक का संचालन. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश ने किया । बैठक में सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक के साथ साथ ईसीकेआरयू के मंडल मंत्री के० के० मिश्रा सहित उनके सदस्यगण के साथ ही पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडलीय सह जोनल अध्यक्ष एस० एन० सिंह ने भी इस समापक भुगतान सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त. होने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने में अपनी सहभागिता निभाई । जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सेवानिवृत्ति शीर्ष पर कुल ०४.८० करोड़ रुपये समापक भुगतान की राशि वांछित बैंक के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live