अपराध के खबरें

"डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न समस्तीपुर के होली मिशन स्कूल परीक्षा केंद्र पर 254 प्रतिभागी बच्चें हुए शामिल' - 'शैलेश



"देश के नौनिहालों को 'दीन दयाल स्पर्श योजना'अंतर्गत अब डाक विभाग दे रही है छात्रवृति" -'शैलेश'.
 
राजेश कुमार वर्मा

  समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर डाक प्रमंडल के द्वारा शहर के होली मिशन स्कूल पर दिन के 11 बजे से 'दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 06 से 09 तक के कुल 254 बच्चें/बच्चियाँ शामिल हुए। इस अवसर पर समस्तीपुर प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक सह मार्केटिंग एक्सक्यूटिव शैलेश कुमार सिंह ने प्रेस को डाक विभाग की 'दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना व उसके उद्देश्य की जानकारी दी।जनसम्पर्क निरीक्षक श्री सिंह ने प्रेस को बताया कि 'दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना' की शुरुआत तात्कालिक माननीय संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा जी के कर-कमलों से दिनांक-03 नवंबर 2017 को की गई थी।इस योजना अंतर्गत कक्षा 06 से कक्षा 09 तक के वैसे छात्रों का चयन कर छात्रवृति प्रदान करना है,जो डाक-टिकट संग्रहण में रुचि रखते है और स्कूली शिक्षा के वार्षिक परिणाम में भी प्राप्तांक 60% और उससे ज्यादा हो,जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र/ छात्राओं के लिए 5% अंक की छूट दी गई हैं।श्री सिंह ने बताया कि डाक विभाग द्वारा परिमंडल स्तर पर उक्त चारों कक्षाओं के 10-10 बच्चों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा व मेंटरों की मदद से की जा रही है और चयनित बच्चों को 500/- रुपये प्रति माह की दर से त्रैमासिक 1500/- रुपये छात्रवृति के रूप में कुल 6000/- रुपये वार्षिक भुगतान डाकघर के 'इंडिया पोस्ट बैंक' या कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़े डाकघर के खाते के माध्यम से किया जा रहा है।इसके लिए संबंधित छात्रों को एक संयुक्त खाता खोलना होत है और इसके लिए सर्वप्रथम डाकघर में फिलाटेलिक खातें खोलना परम आवश्यक है।
श्री सिंह ने आगे कहा कि ग्लोबल मार्केटिंग और प्रतिस्पर्धा की दौर में देश के नौनिहालों के साथ-साथ अन्य लोगों का पत्र-लेखन व डाकघरों के प्रति आकर्षण बनाये रखने की दिशा में दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना 'मील का पत्थर' साबित होगा।श्री सिंह ने आगे बताया कि गत वर्ष बिहार डाक परिमंडल द्वारा इस प्रतियोगिता परीक्षा अंतर्गत समस्तीपुर जिले के 03 (तीन) प्रतिभागी बच्चों का चयन दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना के लिए किया गया था और डाक विभाग के द्वारा उन्हें छात्रवृति डाकघर के खातें के माध्यम से की जा रही है।
मौके पर डाक अधीक्षक श्री आर०बी० राम,डाक निरीक्षक नीरज कुमार,अमित कुमार,किरण ठाकुर,अशोक मिश्रा, रतीश चंद्र चौधरी, रामदेव सिंह व विद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षिका/शिक्षक शकुंतला कुमारी, लक्ष्मी सिंह, सोनाली सिंह,सरोज कुमार,नरेंद्र कुमार शामिल थें।
समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live