राजेश कुमार वर्मा
शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय परसा का + 2 हाईस्कूल मे उत्क्रमण होने से ग्रामीणों मे काफी खुशी है। बताते चले कि वित्तीय वर्ष - 2020 - 21 से नवम वर्ग की पढाई सुनिश्चित करने हेतु बिहार सरकार द्वारा दो कमरों का भवन (25 × 20) सीढी सहित आवंटित किया गया था। उक्त भवन का लेआउट आज दिनांक 12/10/2019 दिन शनिवार को जे०ई० धीरेंद्र कुमार के उपस्थिति मे किया गया। साथ ही उन्होंने जल्द ही भवन र्निमाण होने की पुष्टि की। मौके पर मणिकान्त सिंह, रत्नेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया सत्यनारायण सिंह, संकुल समन्वयक रामनाथ पंडित, पूर्व संकुल समन्वयक विकेश कुमार सिंह, हरी मंडल, राजेन्द्र मंडल, दसरथ मंडल, अशोक कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, ब्रहमदेव मंडल, गनेश कुमार, विनोद कुमार प्रधानाध्यापक बिनदेश्वर मंडल, जितेन्द्र कुमार, बसंत कुमार, लालबाबू पटेल समेत विधालय के सभी शिक्षक के साथ ही काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।
शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय परसा का + 2 हाईस्कूल मे उत्क्रमण होने से ग्रामीणों मे काफी खुशी है। बताते चले कि वित्तीय वर्ष - 2020 - 21 से नवम वर्ग की पढाई सुनिश्चित करने हेतु बिहार सरकार द्वारा दो कमरों का भवन (25 × 20) सीढी सहित आवंटित किया गया था। उक्त भवन का लेआउट आज दिनांक 12/10/2019 दिन शनिवार को जे०ई० धीरेंद्र कुमार के उपस्थिति मे किया गया। साथ ही उन्होंने जल्द ही भवन र्निमाण होने की पुष्टि की। मौके पर मणिकान्त सिंह, रत्नेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया सत्यनारायण सिंह, संकुल समन्वयक रामनाथ पंडित, पूर्व संकुल समन्वयक विकेश कुमार सिंह, हरी मंडल, राजेन्द्र मंडल, दसरथ मंडल, अशोक कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, ब्रहमदेव मंडल, गनेश कुमार, विनोद कुमार प्रधानाध्यापक बिनदेश्वर मंडल, जितेन्द्र कुमार, बसंत कुमार, लालबाबू पटेल समेत विधालय के सभी शिक्षक के साथ ही काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।