अपराध के खबरें

मतदान के दिन वोटरों ने नहीं दिखाई चुस्ती, 45 प्रतिशत गिरा वोट शांतिपूर्ण रहा मतदान, स्थानीय समस्याओं को लेकर 06 मतदान केन्द्रों पर किया गया चुनाव का बहिष्कार



राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर (सु०) लोकसभा सीट के लिए सोमवार को हुआ उप-निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। कुल 45.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभावार मतदान का प्रतिशत 78- कुशेश्वरस्थान में 46.17%, 84- हायाघाट में 46%, 131- कल्याणपुर में 47%, 132- वारिसनगर में 44%, 133- समस्तीपुर में 46% एवं 139- रोसड़ा में 42% रहा। मतदान के दिन कहीं से भी कोई हिंसक वारदात नहीं हुई और न ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि इस दफा चुनाव में समस्तीपुर विधानसभा अंतर्गत बूथों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत मोबाइल एप से मतदान कराया गया, जो काफी सफल रहा। मॉक पोल के दौरान मशीन में आयी गड़बड़ियों के कारण बैलेट यूनिट की 54, कंट्रोल यूनिट की 20 एवं 43 वीवीपैट मशीनों को बदला गया। मतदान के क्रम में बैलेट यूनिट की 14, कंट्रोल यूनिट की 14 एवं वीवीपैट की 26 मशीनों में गड़बड़ीयाँ सामने आने के बाद कई जगहों पर मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ, तत्काल उन्हें बदलकर मतदान कार्य को आगे बढ़ाया गया। कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत कुल 06 बूथों (01, 02, 17, 18, 20 एवं 21) पर लोगों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। दूसरी ओर शहरी क्षेत्र के चीनी मिल चौक (विद्युत कार्यालय) पर बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 153 एवं 154 पर मतदाताओं ने आरोप लगाया की जहां पर ईवीएम रखा हुआ था और लोग बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे, ठीक उसी जगह पर मतदानकर्मी कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे, जिससे की मतदान की गोपनियता भंग हुई है।
अब सभी की निगाहें 24 अक्टूबर पर टिक गयी है, जब ईवीएम से जिन्न बाहर आकर यह बतलाएगा की समस्तीपुर से लोकसभा का प्रतिनिधि कौन होगा। इस पूरे चुनावी प्रक्रिया में कुल 08 उम्मीदवार शामिल थे, लेकिन सीधा मुक़ाबला एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज और महागठबंधन प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार के बीच था, हालांकि कुछ निर्दलीयों ने भी इस चुनावी समर में जोरदार ढंग से अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live