राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय ) । केंद्र-सरकार की नई श्रम नीति, एनपीएस रेलवे के निजीकरण/निगमीकरण करने, तेजस एक्सप्रेस के साथ-साथ 50 स्टेशन और150 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्राइवेट हाथों में देने के विरूद्ध सीआरईयू के द्वारा जन-जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज दिनांक 12 अक्टूबर 2019 को दरभंगा जं० रेलवे स्टेशन के रेल कर्मचारियों, आम- यात्री- जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए ईसीआर ईयू के आये हुए पर्यवेक्षक बी.आर.सिंह (संरक्षक), एस.पी.सिंह (मंडल मंत्री/डीएचएन), संतोष पासवान (मंडल मंत्री/एमजीएस) ने सरकार द्वारा किये जा रहे रेलवे के दूराचार देश और रेल को प्राइवेटाइजेशन हाथों में सौपने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुऐ ए. एन.पटेल (अध्यक्ष), रत्नेश वर्मा (मंडल सचिव, समस्तीपुर), चंदन यादव, प्रेम ठाकुर (उपाध्यक्ष), संजीव मिश्रा (संयुक्त सचिव) के द्वारा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की गई ।एवं निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया ।