राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) अब महान दान दाताओं ने पप्पू यादव के हाथ को मजबूत करने में अपना योगदान देना किया शुरु।
पटना वासियों की मदद में देश – विदेश से लोग सामने आने लगे हैं।
मदद का सिलसिला लगातार जारी है। आज गोपालगंज से आये साथी राजन सिंह जी ने 51,000 रूपए, मधुबनी के फुलपरास प्रदेश महासचिव विभा देवी जी ने 50,000 रूपए, पटना के दानापुर गोला रोड निवासी पिंटू सिंह राजू सिंह जी ने 50,000 रूपए, सुपौल के छातापुर से साथी संतोष कुमार यादव ने 10,000 रूपए और वैशाली, हाजीपुर निवासी रामानंद यादव जी ने 10,000 रूपए की आर्थिक मदद की है, ताकि पटना में मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की जा सके। बीते छह दिनों में पटना के राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में 4 लाख से अधिक लोगों तक खाना, पानी और दूध पहुंचाया है। आगे भी मदद जारी रहेगी।
पर्यावरण प्रेमी,मानवाधिकार संगठन सदस्य,शिक्षक और पत्रकार अमरदीप नारायण प्रसाद।