अपराध के खबरें

सुशासन बाबू के राज में 7 वर्षीय बालक का हुआ अपहरण, परिवार के लोग हुऐ बेचैन


राजेश कुमार वर्मा संग धर्मविजय गुप्ता

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में सुशान के दावे की एकबार फिर पोल खुल गई है। यहां अपराधियों और बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर है। आलम ये है राज में आम आदमी क्या कहें  7 वर्षीय बालक सुरक्षित नहीं है। बदमाश यहां दिनदहाड़े हत्या और अपहरण जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं।समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना अंतर्गत नवहटा गावँ के 7 वर्षीय बालक का हुआ अपहरण । घटना के बारे में बच्चे के चाचा का बताना है कि बिराज कुमार उर्फ गोलू अपने विद्यालय होली मिशन स्कूल से दोपहर के करीब 11 बजे पढ़कर अपने घर आया था । खाना पीना खाने के बाद घर पर हीं खेल रहा था। जिसके बाद गावँ के ही किसी लड़के ने उसे पटाखा खरीदने की बातें भी कह रहा था । जिसके बाद लगभग संध्या के 5 बजे से वह घर पर नजर नही आ रहा था । जिसको लेकर परिवार वालों ने अपने स्तर से काफी खोज बीन किया । लेकिन बच्चा कही नहीं मिला। बच्चे का नाम विराज कुमार उर्फ गोलू , उंचाई 3 फिट,रंग सांबला, हाफ पैंट एवं गंजी पहने हुये था । जिसके पिता का नाम रंजीत कुमार महतो, ग्राम नवहट्टा,पोस्ट परोरिया,थाना वारिसनगर बताया जाता है, वहीं परिवार के लोग सकते में है । उनलोगों को गावँ के हीं कुछ लोगों पे शक है । जिसने उनके बच्चे को किडनैप किया है । जिसको लेकर विराज कुमार का पुरा परिवार दहशत में है एंव बच्चें की सकुशल वापसी के लिये लिखित आवेदन थाने में देने की बातें की जा रही हैं । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live