राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर शहर के पालीवाल ड्रग एजेंसी में हुऐ लूट की पुलिस ने किया उद्भेदन ,देशी हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है । बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले में विगत ०९ अक्टूबर को स्टेशन रोड में संचालित पालीवाल ड्रग्स एजेंसी में २२.०० बजे रात्रि में अपराधियों के द्वारा योजना बनाकर लुटपाट की गई । जिसके संबंध में नगर थाना कांड सं० २४९ /२०१९ दिनांक १० अक्टूबर १९ धारा ३९५ भा०द०वि० सं० के तहत दर्ज किया गया था। इस कांड के उद्भेदन हेतू सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद एंव मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के साथ ही एएसआई अनिल कुमार, उमेश प्रसाद, कॉस्टेबल गणेश कुमार, नवनीत कुमार, निरंजन कुमार के साथ एक टीम का गठन किया गया । वैज्ञानिक अनुसंधान से कांड का उद्भेदन किया गया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया है कि वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत् सी०सी०टी०वी० फुटेज एंव मोवाइल टावर लोकेशन के आधार पर इस कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस टीम के द्वारा इस कांड के मुख्य अपराधी मो० अमजद पिता स्व० मो० साहिद निवासी भमरुपुर मोहनपुर थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर को आज सुबह एक देशी हथियार के साथ माल गोदाम चौक के समीप से गिरफ्तार करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अपराधी से पुछताछ के आधार पर घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुऐ बताया कि कांड में शामिल दूसरे अपराधी मनी राम उर्फ मनिया पिता उदय प्रकाश निवासी मो० कबीर आश्रम , स्टेशन रोड, समस्तीपुर घटना से तीन दिन पूर्व अपने घर पर मो० अमजद एंव इस कांड में सलिंप्त अन्य अपराधियों को बुलाकर पालीवाल ड्रग्स एजेंसी में लुटपाट का प्लानिंग किया । इसके साथ ही मनी राम घटना के दिन मॉडल हाई स्कूल के फील्ड में अपने सभी साथियों को बुलाकर प्लानिंग के मुताबिक पैदल गली वाला रास्ता दिखाया और छ:ह अपराधी ड्रग्स एजेंसी में घूसकर मनी राम स्वयं बाहर रहकर मोनिटरिंग कर रहा था और अंदर गए अपराधियों का गतिविधि और बाहर की गतिविधि घटना स्थल पर लगे चार-पांच सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि लूटपाट की घटना के दिन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर सुरक्षा गार्ड एंव ड्रग्स एजेंसी के मालिक को कब्जे में लेकर लूटपाट किया जिसका दृश्य कैद हो गया। इनलोगों के द्वारा सात हजार रूपया लूट किया गया। लूट के बाद सभी अपराधी पैदल गली के रास्ते शहर से भाग गया । उन्होंने आगे कहा की सीसीटीवी फुटेज एंव वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन हुआ इसके साथ ही शामिल अमजद को हिरासत में लेते हुऐ जेल भेज दिया गया और इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतू सघन छापेमारी किया जा रहा है ।