राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विगत् नौ अक्टूबर को शहर के स्टेशन रोड स्थित पालीवाल ड्रग एजेंसी लूटकाण्ड में पुलिस ने मंगलवार को फिर एक आरोपी राजू उर्फ बिट्टू चौधरी को पकड़ा। हालांकि लूटकाण्ड का मुख्य आरोपी मनिया उर्फ मनी राम पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह ने नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा की सोमवार की सुबह पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंद्रा स्टेडियम पर दबिश डाली गयी, जहां से उक्त आरोपी को देशी पिस्तौल, जिसके मैगजीन में दो जिंदा गोली लोड था, के साथ गिफ़्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने लूटकाण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। बताते चलें की इसी कांड में एक अन्य आरोपी मो० अमजद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मौके पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।