राजेश कुमार वर्मा संग अभिनव कुमार चौधरी
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के मंडल सदस्यों ने बलात्कारी को फांसी देने की मांग किया है । मालूम हो की विगत 18 अक्टूबर को बलभद्रपुर (गांवपुर) के उपेन्द्र पासवान अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने गांव से बाहर गयी थी। उसी गांव के ग्रामीण डॉक्टर अफताब आलम बकाया पैसा मांगने के बहाने, 18 अक्टूबर को शाम 6 बजे पीड़िता उपेन्द्र पासवान के घर गया। घर में उनकी 13 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 7 वां में पढ़ती है अकेले थी सुनसान का फ़ायदा उठा कर उस अबोध बच्ची को हवस का शिकार बनाया । जब बच्ची की मां शाम 7 बजे घर वापस आयी तो मां को मोoअफताब के हैवानियत के बारे में बतायी, उसकी मां समाज में सबको बतायी उसके समाज के ठीकेदारो ने पंचायत कर पीड़ित बच्ची के इज्जत की कीमत 15 हजार रूपए तय किया, 15 हजार रुपया लेकर मुकदमा नहीं करने का फरमान सुना दिया। आश्चर्य होता है कि एक जनप्रतिनिधि जिसका काम होता है कानून व संविधान सम्मत काम करना उसने अपराध को छिपाने के लिए कैसे कानून को हाथ में लेकर ऐसा फरमान सुनाया। पूरा समाज मौन है परंतु पीड़िता की मां एवं पीड़िता बहादुरी के साथ पंचायत के फरमान को तोड़ते हुए थाना जाकर मुकदमा दर्ज कर सजा की मांग कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य सचिव मंडल सदस्य काo अजय कुमार के नेतृत्व में लोकल कमिटी के सदस्य का० कुमार सहनी, काo सुखदेव सिह, काoब्यास पासवान, काo आत्मा राम पीड़ित एवं उसके परिवार से मिल कर घटना की जानकारी लिया। तथा हर तरह से अपराधियों को सजा दिलाने में पार्टी की ओर से मदद का वादा किया एवं पुलिस अधीक्षक से इस घटना के सभी तथ्यों व बिंदुओ की गहरायी से जांच कराने की मांग कि ताकि कोई अपराधी बचे नहीं, जिला पदाधिकारी से इस काण्ड का एस्पिडी ट्रायल करा कर जल्द से जल्द बलात्कारी को व पोस्को एक्ट के तहत अधिकतम सज़ा की मांग भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की अोर से करते हैैं। साथ ही जिला प्रसासन से इस तरह की घटना से सम्बन्धित पुनर्वास मुआवजा नियम के तहत आर्थिक मदद देने की मांग करती है । उपरोक्त कथन अजय कुमार सीपीआईएम बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य के द्वारा दूरभाष संवाद के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है।