अपराध के खबरें

अल्पसंख्यकों की गले की घंटी बन गई है सेक्युलरिज्म शब्द - मनोज झा

आज के दौर में सर सैयद की बातों को समाजो में फैलाना युवा की पहली जिम्मेवारी- अब्दुल बारी सिद्दिकी   
  सर सैयद दे पर देश की वर्तमान स्थिति और मुश्लिम नेतृत्व की मायूसी पर कॉन्फ्रेंस आयोजित

देश की वर्तमान हालात ठीक नही, अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना- डॉ शकील
युवा बहुल देश मे युवाओं को नौकरी के बदले पकौड़ा थमा रही मोदी सरकार- कारी शौहेब।
मिल्लत कॉलेज के प्रिंसपल की मनमानी चरम पर, 24 घंटे के अन्दर बर्खास्त करे विवि प्रशासन -नजरे आलम


संवाद राजेश कुमार वर्मा 

दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सर सैयद दे कि 200वीं जन्मदिवस के अवसर पर "देश की वर्तमान स्थिति और मुश्लिम नेतृत्व की मायूसी" विषय आज मिल्लत कॉलेज़ में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा, मुख्य अतिथि के रूप में अलीनगर विधानसभा के विधायक पूर्व विपक्ष नेता व पूर्व मंत्री बिहार सरकार अब्दुल बारी सिद्दीकी, सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा0 शकील अहमद, ऑल इंडिया मुश्लिम बेदारी करवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम, विशिष्ट अतिथि युवा राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुश्लिम बेदारी करवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने किया। तथा कार्यक्रम का संचालन तारिक इकबाल ने किया।
     इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय नेता सह राज्य सभा संसद मनोज कुमार झा ने कहा कि आज देश के अंदर अल्पसंख्यक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। मोदी सरकार पूरे देश को हिन्दू-मुश्लिम की आग में झोंक कर अपनी चुनावी रोटी सेक रहे है। आज देश के अंदर सेक्युलिरिज्म शब्द अल्पसंख्यक की गले की घंटी बन गई है।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने कहा कि आज देश की हालत ठीक नही है। आज देश के अंदर मुशलमानो को निशाना बनाया जा रहा है। जिसके खिलाफ सभी लोगो को एकजुट होकर मुखालपत करना होगा।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि उस दौर में सर सैयद ने जिस तरीके से अंग्रेजो से लड़ते हुए मुशलमानो के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की। और उन्होंने मोहमदन एंग्लो ओरेंटियाल कॉलेज की स्थापना की। इन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद खां अपने जमाने के मुश्लिम नेता में एक बड़े नेता थे। आज उनके विचारों को समाज मे फैलाने की जरूरत है।
वहीं युवा राजद के प्रदेश सदर कारी शौहेब ने कहा कि युवा बहुल देश मे युवा बेरोजगार घूम रहे है। वर्तमान केंद्र की सरकार युवाओं को नौकरी देने के बजाय पकौड़े थमा रही है। आज युवाओं को धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित किया जा रहा है। इसके अलावा ऑल इंडिया मुश्लिम बेदारी करवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य एक सोची-समझी साजिश के तहत कार्यक्रम को डिस्टर्ब किया है।
उन्होंने कहा कुलपति से मांग किया कि 24 घंटे के अंदर प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की। उक्त कार्यक्रम में प्रो0 एस.एम. रिजवानुल्लाह (उर्दू विभागाध्यक्ष, मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा), प्रो0 जफर हबीब (पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष, मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा), प्रो0 आफताब अशरफ (एम.एल.एस.एम. काॅलेज, दरभंगा), प्रो0 मो0 रहमतुल्लाह (प्राचार्य, के.एस. काॅलेज, दरभंगा), अशरफ स्थानवी (वरिष्ठ पत्रकार, लेखक), प्रो0 मुनेश्वर यादव (सी.सी.डी.सी. मिथिला वि0वि0, दरभंगा), असफर फरीदी, प्रो0 मो0 इफतेखार, प्रो0 खालिद सज्जाद, डा0 मंजर सुलेमान, शकील अहमद सलफी एवं नौशाद आलम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live