राजेश कुमार वर्मा/ज़ाहिद अनवर (राजु)
दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कई पार्षदों ने निगम में सफाईकर्मी के अनुदान बढ़ाने की माँग की लगाई गुहार ।
आगामी त्योहारों में दीपावली एवं महापर्व छठ को देखते हुए दरभंगा नगर निगम दरभंगा प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ष घाटों की सफाई कराई जाती है। यह सफाई के कार्य दरभंगा नगर निगम दरभंगा के पार्षद गणों के माध्यम से कराया जाता है जिसमें बड़ी जिम्मेदारी के रूप में तालाब एवं घाटों की सफाई के साथ आने जाने वाले रास्तों की सफाई का जिम्मा भी जनप्रतिनिधि के रूप में पार्षद की हो जाती है। निगम प्रशासन की ओर से कुछ मजदूर उपलब्ध कराया जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस विशेष सफाई अभियान में मजदूरों को मिलने वाले अनुदान की राशि के रूप में निगम के द्वारा प्रत्येक मजदूरों को ₹268 प्रतिदिन के दर से भुगतान किया जा रहा है। सूत्रों से बताया कि इस तरह के मजदूरी पिछले वर्ष भी दिया गया था वही पार्षद गणों का इस संबंध में कहना था कि ₹268 प्रति मजदूरी मजदूरों को कहीं से भी न्याय उचित राशि नहीं है जो कि बहुत ही कम है। प्रत्येक मजदूर को नियमित कम से कम ₹400 प्रतिदिन के दर से दिया जाना चाहिए था। इस संबंध में दरभंगा नगर निगम दरभंगा के नगर आयुक्त घनश्याम मीना के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें निम्नलिखित तालाबों की सफाई के लिए उनके सामने सफाई जोन प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिन जगहों पर छठ पर्व को लेकर सफाई के कार्य कराए जाने हैं उनमें वार्ड संख्या 36 में मिर्जा खा के लिए प्रतिनियुक्त बप्पी कुमार राम को नियुक्त किया गया है। वही वार्ड संख्या दो के लिए कुतुब आलम को नियुक्त किया गया है। गंगासागर पोखर के लिए कुतुब आलम को नियुक्त किया गया है। लक्ष्मी सागर पोखर के लिए विनोद यादव को नियुक्त किया गया है। हराही पोखर विनोद यादव को नियुक्त किया गया है प्रभारी जॉन एक के लिए नगर आयुक्त घनश्याम मीना ने बताया कि निगम द्वारा निर्धारित अनुमानित मजदूरों के भुगतान के लिए अग्रिम राशि को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सूचनार्थ उप नगर आयुक्त नगर प्रबंधक नगर अभियंता सहायक नगर अभियंता कनीय अभियंता सफाई जोन प्रभारी सभी सफाई आदि दर्शक को सूचनार्थ एवं कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया है। वही गोदाम प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित तालाबों नदी घाटों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिड़काव के कार्य एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कर सूचित करेंगे। सफाई प्रशाखा लेखा प्रशाखा स्थापना प्रशाखा इन सभी को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है आवश्यक कार्यवाही करने हेतु। इस संबंध में दरभंगा नगर निगम दरभंगा की मेयर वैजयंती देवी खेरिया एवं उपमहापौर बॉबी खान सभी सशक्त स्थाई समिति के सदस्य स्थाई सदस्य सभी पार्षद गण को इस संबंध में सूचना दी गई है। आवश्यक कार्य कराने के संबंध में वार्ड 37 के पार्षद रियासत अली ने भी बताया है कि छठ में कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी बहुत ही कम है इसमें सुधार कर थोड़ी राशि और बढ़ाई जानी चाहिए ताकि छठ में कार्य कराने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना जनप्रतिनिधियों को ना उठाना पड़े। निगम प्रशासन को पुनः एक बार मजदूरी राशि पर विचार करना चाहिए और न्याय उचित राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए।