अपराध के खबरें

रोटरी क्लब के सदस्य मधु जी को श्रद्धांजलि


राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
दरभंगा पर्यटन संस्थान द्वारा आयोजित दरभंगावासियों के लिए ज़ियारत और तीर्थ यात्रा में दरभंगा से पटना तक स्वयं विदा के समय यह उपस्थित रहनेवाले और दिल्ली से लेकर वैष्णो देवी तक में यात्रियों का रोटरी द्वारा स्वागत की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले अजय कुमार मधु का उनके पटना आवास पर आज सुबह निधन हो गया।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
दरभंगा में इस गमगीन मौके पर संस्थान के द्वारा एक शोक सभा कर मधुजी को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर पार्षद मधुबाला सिन्हा, भोलागुप्ता, मंटू यादव, सचिन राम, मो उमर, सरफे आलम तमन्ना, अशोक श्रीवास्तव, शंकर यादव, नवीन सिन्हा इत्यादी उपस्थित थे।
अजय कुमार मधु वर्तमान में रोटरी क्लब मिथिला के संस्थापक सदस्य थे। वे दरभंगा चित्रगुप्त सभा, स्पीक मैके संगठन से भी जुड़े थे। उनका आवास लहेरियासराय में है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live