अपराध के खबरें

महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबित करने हेतु किया गया महिला समिति का गठन निजी अस्पताल द्वारा छठव्रतियों के बीच साड़ी एवं श्रृंगार प्रसाधन का किया गया वितरण


राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय शोकहरा गाँव में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सबल बनाने के उद्देश्य से युगेश्वर हॉस्पिटल की संचालिका डॉ रेखा कुमारी की अध्यक्षता में एक महिला समिति का गठन किया गया, जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं ने हिस्सा लिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ रेखा कुमारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम महिलाओं का आर्थिक पिछड़ापन तभी दूर होगा, जब हम खुद से घरेलू कामकाज के अलावे अन्य ऐसे कार्यों के तरफ भी ध्यान देंगे, जो हमें आर्थिक रूप से सबल बना सके और ये तभी संभव है, जब हमलोग एक समूह के तहत अपने कार्यों को अंजाम दें। शोकहारा-2 से पंचायत समिति की सदस्य किरण देवी ने कहा की पैसे के अभाव में बिटिया का शादी-ब्याह में विघ्न हो, चाहे बाल-बच्चों को आगे पढाने में आर्थिक दिक्कत आ रही हो, हमलोग एक समूह के छाँव तले काम कर ऐसी व्यक्तिगत परेशानियों को सामूहिक रूप से हल करेंगे। उपस्थित सभी महिलाओं ने एक स्वर में इस बात पर ज़ोर दिया की समय-समय पर समूह की बैठक आयोजित कर इससे और महिलाओं को भी जोड़ा जाये एवं इसके निबंधन हेतु जो भी कागजी एवं अन्य प्रक्रियाएँ है, उसे जल्द ही पूरा किया जाये। इस मौके पर युगेश्वर हॉस्पिटल के संचालक डॉ शेखर कुमार एव डॉ रेखा कुमारी द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर 50 से ज्यादा महिलाओं के बीच साड़ी एवं श्रृंगार प्रसाधन का वितरण किया गया। मौके पर पूनम देवी, प्रीति देवी, माला देवी, शांति देवी, गायत्री देवी सहित अनेकों महिला उपस्थित थी। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live