राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए सीनेट सदस्य चुनाव हेतु आज दूसरा दिन कुल 5 नामांकन दाखिल किए गए ।
उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन मिथिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल नीतीश कुमार राय के समक्ष दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने वाले में श्री विजय कुमार झा, राम सुभाग चौधरी, श्री शंभू नाथ ठाकुर , भोला मेहता, जनार्दन प्रसाद सुधांशु प्रमुख है ।नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा शंभू नाथ ठाकुर जीकेपीडी कॉलेज ने कहा कि एफिलेटेड कॉलेज के शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय और सरकार द्वारा दो रंगी नीति किए जाने की भी कड़ी निंदा की । उन्होंने कहा कि सीनेट सदस्य के रूप में निर्वाचित होता हूं तो कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी करूंगा ।