पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
रेलवे की भूमि पर जीविकोपार्जन कर रहे सैकड़ो भूमिहीन, गरीब व बेरोजगार लोगों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तुगलकी फरमान के तहत झुग्गी झोपड़ी उजाड़ने की रेल प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी करने के खिलाफ और झोपड़ी उजाड़ने से पहले बसाने की मांग को लेकर 15 अक्टूबर 2019 को जयनगर रेलवे प्लेटफार्म पर झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों फुटपाथ पर गूजर बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ी वालों द्वारा 10:00 दिन से विशाल धरना दिया गया।
धरना स्थल पर सभा आयोजित किया गया आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहे कि सरकार एक तरफ भूमिहीनों व गरीबों को भूमि मुहैया करने तथा व्यवस्थित करने में विफल है तो दूसरी ओर विना बैकल्पिक व्यवस्थ के ही झुग्गी झोपड़ी में बसे गरीबों को उजाड़ने की धमकी दिया जता है। यदि रेल प्रसाशन या अन्य प्रसाशन के द्वारा बैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ा जता है तो उस तोड़ने/उजाड़ने बाले प्रसाशन का मुकाबला किया जाएगा।
इस सभा को भाकपा पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, शहर मंत्री श्रवण साह, जदयू नेता उदीत नरायन मुखिया, मो०मुस्तफा, मो०हसलेन, नारायण साह, श्रवण पासवान, मो०गफार, मो०जाहिद, कसिन्दर यादव, अवधेश राय, मनोज कुमार, मालती देवी, फुलो देवी, शुशिला देवी, अमीत खर्गा, आप पार्टी, गुडिया देवी, किरण देवी, मिथिलेश पासवान, भोला पासवान, कन्हैया लाल यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किये।
एक मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर,रेल महाप्रबंधक हांजीपूर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के नाम जारी कीया गया जो स्थानिय स्टेशन अधीक्षक ,RPF इंस्पेक्टर दरभंगा,RPF, GRP को मांग पत्र समर्पित किया गया।
जयनगर रेलवे की भूमि पर गुजर-बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ी वालों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने पर रोक लगावे।
रेलवे की खाली भूमि पर दुकान निर्माण कर भूमि पर बसे झुग्गी झोपड़ी वालों को दुकान आवंटन किया जाय।
झुग्गी झोपड़ी वालों को रेल प्रशासन के द्वारा किए जा रहे दमन पर रोक लगावें।
रेलवे की भूमि पर जीविकोपार्जन कर रहे सैकड़ो भूमिहीन, गरीब व बेरोजगार लोगों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तुगलकी फरमान के तहत झुग्गी झोपड़ी उजाड़ने की रेल प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी करने के खिलाफ और झोपड़ी उजाड़ने से पहले बसाने की मांग को लेकर 15 अक्टूबर 2019 को जयनगर रेलवे प्लेटफार्म पर झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों फुटपाथ पर गूजर बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ी वालों द्वारा 10:00 दिन से विशाल धरना दिया गया।
धरना स्थल पर सभा आयोजित किया गया आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहे कि सरकार एक तरफ भूमिहीनों व गरीबों को भूमि मुहैया करने तथा व्यवस्थित करने में विफल है तो दूसरी ओर विना बैकल्पिक व्यवस्थ के ही झुग्गी झोपड़ी में बसे गरीबों को उजाड़ने की धमकी दिया जता है। यदि रेल प्रसाशन या अन्य प्रसाशन के द्वारा बैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ा जता है तो उस तोड़ने/उजाड़ने बाले प्रसाशन का मुकाबला किया जाएगा।
इस सभा को भाकपा पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, शहर मंत्री श्रवण साह, जदयू नेता उदीत नरायन मुखिया, मो०मुस्तफा, मो०हसलेन, नारायण साह, श्रवण पासवान, मो०गफार, मो०जाहिद, कसिन्दर यादव, अवधेश राय, मनोज कुमार, मालती देवी, फुलो देवी, शुशिला देवी, अमीत खर्गा, आप पार्टी, गुडिया देवी, किरण देवी, मिथिलेश पासवान, भोला पासवान, कन्हैया लाल यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किये।
एक मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर,रेल महाप्रबंधक हांजीपूर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के नाम जारी कीया गया जो स्थानिय स्टेशन अधीक्षक ,RPF इंस्पेक्टर दरभंगा,RPF, GRP को मांग पत्र समर्पित किया गया।
जयनगर रेलवे की भूमि पर गुजर-बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ी वालों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने पर रोक लगावे।
रेलवे की खाली भूमि पर दुकान निर्माण कर भूमि पर बसे झुग्गी झोपड़ी वालों को दुकान आवंटन किया जाय।
झुग्गी झोपड़ी वालों को रेल प्रशासन के द्वारा किए जा रहे दमन पर रोक लगावें।