अपराध के खबरें

दीपावली के शुभअवसर पर ‘एक दिप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन



पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के कमलापुल के पार्क परिसर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी पूरे साल भर हर तरह के उत्सव व त्योहार मनाते हैं, जबकि हमारी रक्षा के लिए सैनिक सीमा में अपने जान की कुर्बानी देने तक से पीछे नहीं हटते। कई सैनिक देश की सुरक्षा करते हुए शहीद भी हो जाते हैं। ऐसे ही जाबांज और वीर सैनिकों के दम पर हम सुरक्षित रहकर सभी त्योहारों का आनंद उठाते हैं। उन्होंने सभी लोगों से दीपावली में ऐसे बहादुर सैनिकों को अवश्य याद करने को कहा। इस दौरान उन्होंने दीपावली पर दीये जलाते समय उन्हें याद करने और एक दीया उनके नाम से भी रोशन करने को कहा।इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने कहा कि सैनिकों पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उनके रात भर जागने की बदौलत ही हम चैन से सोते हैं। ऐसे वीर सैनिकों की याद में सभी लोगों को दिया जलाने का कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, सुमित राउत,बालक बाबा,रामलोचन चौधरी,पप्पू राय,दीपक सिंह,प्रशांत झा,संतोष शर्मा,पप्पू पूर्वे ,लक्ष्मण यादव,नवल किशोर, अरुण कुमार,सुधांशु वर्मा,आनंद राज,अंकुश राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live