पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
जयनगर के कमला रोड इस्तिथ आर्यकुमार पुस्तकालय में ज्योत्स्ना मंडल और आर्यकुमार पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय काव्य संध्या का हुआ आयोजन। इस कवि सम्मेलन में देश भर के हर कोने से मशहूर कवि ओर साहित्यकार एवं पड़ोसी देश नेपाल से भी कई कविकरों ने इसमें भाग लिया।
इस मौके पर प्रो० शिव कुमार झा 'निखिलेश' की तीसरी रचना "जल" नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। आपको बता दें कि प्रो० शिव कुमार झा जयनगर निवासी हैं।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सर्वप्रथम दिप प्रजवलित कर सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया। इसके बाद संगीतकार कृष्ण कुमार के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान भी गाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उदय चंद्र झा(पूर्व वित्त पदाधिकारी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त मैथिली के सुप्रसिद्ध कवि) थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ० संजय पंकज, डॉ० भानुप्रताप सिंह, डॉ० नंदकिशोर नंदन, डॉ० गोविंद राकेश, राजेश्वर नेपाली(जनकपुर) थे।
वहीं, मंच संचालन नारायण यादव, सदरे आलम गौहर ने संयुक्त रूप से बारी-बारी से किया। वहीं, स्वागत भाषण प्रो० शिव कुमार झा 'निखिलेश' ने दिया।
इस कार्यक्रम में काव्य कृति "जल" का विमोचन डॉ० भानुप्रताप सिंह(हिंदी विभागाध्यक्ष, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय) एवं इस कृति पर चर्चा भी किया।
इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० कमलकांत झा ने किया।
इस कार्यक्रम में उदयचंद्र झा "विनोद", हरि नारायण गुप्ता, चंद्रशेखर राय "चमन", संजय पंकज, राजेश्वर नेपाली, डॉ० विनय विश्वबंधु, डॉ० नंदकिशोर नंदन, अमित आजाद, गोविंद राकेश, सदरे आलम गौहर, वासिफ जमाल, कमलेश प्रशाद, रामेश्वर निशांत, डॉ० गुलाम रसूल, रामउचित पासवान, धर्मेंद्र कुमार, असिफ हिंदुस्तानी, अमरकांत कुंवर, रामस्वार्थ ठाकुर, बौवेलाल यादव, आलोक भारती, नारायण यादव, डॉ०कमलकांत झा, आलोक भारती इत्यादि कवियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोता पहुंचे और पूरे कार्यक्रम का आनंद कार्यक्रम के अंत तक लिया।
जयनगर के कमला रोड इस्तिथ आर्यकुमार पुस्तकालय में ज्योत्स्ना मंडल और आर्यकुमार पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय काव्य संध्या का हुआ आयोजन। इस कवि सम्मेलन में देश भर के हर कोने से मशहूर कवि ओर साहित्यकार एवं पड़ोसी देश नेपाल से भी कई कविकरों ने इसमें भाग लिया।
इस मौके पर प्रो० शिव कुमार झा 'निखिलेश' की तीसरी रचना "जल" नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। आपको बता दें कि प्रो० शिव कुमार झा जयनगर निवासी हैं।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सर्वप्रथम दिप प्रजवलित कर सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया। इसके बाद संगीतकार कृष्ण कुमार के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान भी गाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उदय चंद्र झा(पूर्व वित्त पदाधिकारी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त मैथिली के सुप्रसिद्ध कवि) थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ० संजय पंकज, डॉ० भानुप्रताप सिंह, डॉ० नंदकिशोर नंदन, डॉ० गोविंद राकेश, राजेश्वर नेपाली(जनकपुर) थे।
वहीं, मंच संचालन नारायण यादव, सदरे आलम गौहर ने संयुक्त रूप से बारी-बारी से किया। वहीं, स्वागत भाषण प्रो० शिव कुमार झा 'निखिलेश' ने दिया।
इस कार्यक्रम में काव्य कृति "जल" का विमोचन डॉ० भानुप्रताप सिंह(हिंदी विभागाध्यक्ष, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय) एवं इस कृति पर चर्चा भी किया।
इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० कमलकांत झा ने किया।
इस कार्यक्रम में उदयचंद्र झा "विनोद", हरि नारायण गुप्ता, चंद्रशेखर राय "चमन", संजय पंकज, राजेश्वर नेपाली, डॉ० विनय विश्वबंधु, डॉ० नंदकिशोर नंदन, अमित आजाद, गोविंद राकेश, सदरे आलम गौहर, वासिफ जमाल, कमलेश प्रशाद, रामेश्वर निशांत, डॉ० गुलाम रसूल, रामउचित पासवान, धर्मेंद्र कुमार, असिफ हिंदुस्तानी, अमरकांत कुंवर, रामस्वार्थ ठाकुर, बौवेलाल यादव, आलोक भारती, नारायण यादव, डॉ०कमलकांत झा, आलोक भारती इत्यादि कवियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोता पहुंचे और पूरे कार्यक्रम का आनंद कार्यक्रम के अंत तक लिया।