राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भगवान महाऋषि धन्वंतरि को औषधि के देवता कहा गया है तो वहीं रसोई घर को औषधि भंडार भी कहा जाता है। रसोई घर में ऐसे कई सामग्री होते है जो हमारे रोज के जिंदगी में उपयोग होने के साथ साथ कई प्रकार के रोगों में आयुर्वेद के रूप में काम आता है। ऐसे में रसोई घर के सामग्री यदि धन तेरस के दिन अपने राशि आनुसार लाया जाय तो और भी अति उत्तम और कई रोगों को कम करने में जल्दी प्रभाव दिखाता है। अतः हमें अपने राशि के अनुसार धनतेरस के दिन इन निम्नलिखित वस्तु को घर लाना चाहिए । जैसे- मेष- जीड़ा, वृष- हल्दी, मिथुन - लौंग, कर्क- दालचीनी, सिंह-काली मिर्च, कन्या - धनियां, तुला- पीला सरसो, वृश्चिक-हिंग, धनु- गाय की घी, मकर - सिंधा नमक और सौठ, कुंभ- तेजपत्ता और काली मिर्च, मीन- हींग और धनियां एवं बड़ी इलायची। जो कई प्रकार से लाभ देने में सक्षम है इस दिन का खरीदा हुआ मसाला अपने रसोई घर से कभी भी समाप्त न होने दें समाप्त होने से पहले ही उसमे दुबारा मसाला मिला दे यह प्रक्रिया करने से दलिद्रता का भी प्रभाव कम होता है साथ ही दालिद्रता आने की संभावना नही होती। वैसे रसोई घर को और इनमें रखे समाग्री वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण और लाभदायक होता है। पंकज झा शास्त्री समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा