राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने सहरसा स्टेशन से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से सहरसा से अमृतसर के बीच एक विशेष ट्रेन (05541) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी सहरसा से कल (13.10.2019) को 19.00 बजे खुलेगी जो सहरसा वाया मानसी, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुऐ अमृतसर तक के प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 22 कोच तथा 2 एस एल आर का समायोजन होगा तथा मेल/एक्स. का किराया लागू होगा। इस गाड़ी के प्रमुख स्टेशनों पर समय निम्न प्रकार से जारी किया गया है । सहरसा स्टेशन से 05541 बनकर 19:00 बजे सहरसा से खुलकर 19:20 बजे सिमरी बख्तियारपुर,मानसी 20.00 बजे, खगड़िया 20.12, हसनपुर रोड 20.50, रूसेरा 21.10 समस्तीपुर 22.10 में पहुंचेगी । उसके बाद समस्तीपुर से दरभंगा के लिए 23.10 बजे खुलेगी और सीतामढ़ी 1.15 बजे में पहुंचेगी और रक्सौल 3.10, सुगौली 4.00, बेतिया 4.25, नरकटियागंज 5.10, बगहा 5.40 में पहुंचेगी और वहां से पनियाहंवा पहुंचेगी और वहां से 06.02 बजे खुलकर ओपेन पथ गोरखपुर होते हुऐ अमृतसर तक जाएगी । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने सहरसा स्टेशन से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से सहरसा से अमृतसर के बीच एक विशेष ट्रेन (05541) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी सहरसा से कल (13.10.2019) को 19.00 बजे खुलेगी जो सहरसा वाया मानसी, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुऐ अमृतसर तक के प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 22 कोच तथा 2 एस एल आर का समायोजन होगा तथा मेल/एक्स. का किराया लागू होगा। इस गाड़ी के प्रमुख स्टेशनों पर समय निम्न प्रकार से जारी किया गया है । सहरसा स्टेशन से 05541 बनकर 19:00 बजे सहरसा से खुलकर 19:20 बजे सिमरी बख्तियारपुर,मानसी 20.00 बजे, खगड़िया 20.12, हसनपुर रोड 20.50, रूसेरा 21.10 समस्तीपुर 22.10 में पहुंचेगी । उसके बाद समस्तीपुर से दरभंगा के लिए 23.10 बजे खुलेगी और सीतामढ़ी 1.15 बजे में पहुंचेगी और रक्सौल 3.10, सुगौली 4.00, बेतिया 4.25, नरकटियागंज 5.10, बगहा 5.40 में पहुंचेगी और वहां से पनियाहंवा पहुंचेगी और वहां से 06.02 बजे खुलकर ओपेन पथ गोरखपुर होते हुऐ अमृतसर तक जाएगी । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है ।