राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसो की अहम बैठक मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में हुई, जिसमे कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर सर्वप्रथम हाजीपुर से आए ज़ोनल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, ज़ोनल मंत्री पवन कुमार एवं ज़ोनल अपर मंत्री शम्भू राम का स्वागत मैथिली परम्परा के अनुसार पाग एवं माला पहनाकर किया गया। ज़ोनल मंत्री पवन कुमार ने अहवाहन किया की संविधान दिवस 26 नवंबर को आयोजित केन्द्रीय अधिवेशन में पूर्व मध्य रेल खासकर समस्तीपुर मण्डल से हजारों की संख्या में हमारे रेल के साथी चेन्नई पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनावें। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने 23 अक्टूबर को डीआरएम के साथ आयोजित होनेवाली अनौपचारिक बैठक में उठाए जाने वाले लंबित मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एससी/एसटी रेलकर्मियों की समस्याओं को जोरदार ढंग से रखने पर बल दिया साथ ही आम राय भी बनी की मण्डल कमिटी का चुनाव दिसंबर 2019 तक करा लिया जाएगा। कार्यक्रम में सभी शाखा से आए शाखा पदाधिकारी उपस्थित थे। सभा को अशोक कुमार, कन्हैयालाल पासवान, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार, शशि रंजन कुमार, मनोज कुमार मधुप, रमेश कुमार राम, आलोक आनंद, जयप्रकाश मण्डल, आरएन राम, नवल कुमार, बिरजू कुमार, बिरेन्द्र पासवान, गोपाल के साथ अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।