समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । 16 से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय स्थित मंथन सभागार में सफाई के प्रति उत्कृष्ट कार्य करनेवाले रेल अधिकारियों/ कर्मियों को पुरष्कृत कर किया गया। डीआरएम अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुल 14 लोगों को 1000 रुपए एवं स्वच्छता पखवाड़ा शील्ड देकर एवं मीडिया के लोगों को भी एक-एक प्रशस्ति पत्र एवं जुट से निर्मित झोला देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता पुरस्कार पाने वालों में बेस्ट कोचिंग डिपो रक्सौल- सूरज पासवान, बेस्ट स्टेशन (ए1 एवं ए कैटेगरी) समस्तीपुर- एनके दास, बेस्ट ट्रेन 15273 सत्याग्रह एक्स्प्रेस- उमेश कुमार (रक्सौल), बेस्ट स्टेशन (ए1 एवं ए कैटेगरी को छोडकर)- चकिया (मनीष कुमार), बेस्ट रनिंग रूम, रक्सौल- जहांगीर आलम, बेस्ट पीडबल्यूआई डिपो- जनकपुर रोड, बेस्ट आईओडबल्यू- मधुबनी (मनोज कुमार), बेस्ट हेल्थ यूनिट – सहरसा (मुरली कुमार गुप्ता), बेस्ट ऑफिस (डीआरएम कार्यालय)- अभियंत्रण (विनय कुमार), बेस्ट आरपीएफ़ बैरक- रक्सौल (पन्तेलाल यादव), बेस्ट डीजल शेड- इलेक्ट्रिक स्टेशन, समस्तीपुर (बीके मंगलम), बेस्ट एस एंड टी ऑफिस – डीआरएम एस एंड टी ऑफिस (कुमार अनिल चंद्रा), बेस्ट इलैक्ट्रिक, सामान्य- एसएसई, दरभंगा एवां पूरे भारतवर्ष में 23 वें पायदान पर आनेवाले मोतीहारी स्टेशन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद कुमार को पुरष्कृत किया गया। मौके पर एडीआरएम संतराम मीणा, सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिन्ह, सीनियर डीसीएम बिरेन्द्र कुमार सहित सभी शाखाधिकारी एवं मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से आए अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले डीआरएम ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल सभी एनजीओ, रेल से जुड़े सभी एसोसिएशन, महिला कल्याण संगठन, स्काउट एवं गाइड एवं मीडिया का धन्यवाद ज्ञापन किया