पूजा अवधि में भी कुड़े का अंबार नप के मूंह पर तमाचा-माले
सड़क किनारे से जलनिकासी की कोशिश भी नहीं की गई-सगीर
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 1 अक्टूबर 2019 ) । समस्तीपुर शहर को चमका देने जैसे बड़े-बड़े दावे करने वाले अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, मंत्री, विधायक के दावे के बाबजूद नगरपालिका आज भी नरकपालिका ही बना हुआ है।कमीशन आने वाले कार्य में तत्परता दिखाने वाले जनप्रतिनिधि भी सफाई, जलनिकासी कराने के नाम पर दूम दबा के घर में बैठे रहते हैं और परिणाम भुगतना पड़ता है शहर के आम आवाम को। मोहनपुर रोड गायत्री कंपलेक्स स्थित डा० रेणू साह के क्लिनिक के सामने कूड़े का अंबार हो या मवेशी अस्पताल से लेकर गायत्री कंपलेक्स तक सड़क किनारे जमा घुटना भर पानी, इसी होकर महिलाएं मां दूर्गा को पूजने हेतु पूजा की थाली लेकर गुजरने को मजबूर हैं।ये नगरपालिका ही नहीं, जिला प्रशासन, सभ्रांत समाज एवं सुशासन की सरकार के मूंह पर करारा तमाचा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह,मनोज शर्मा, मो० सगीर ने नप के साथ ही जिला प्रशासन एवं सत्ताधारी दलों के प्रतिनिधियों से अविलंब जलजमाव हटाने, नियमित कूड़े की सफाई कराने,सड़क सफाई कराने, सड़क किनारे पाउडर छीड़कने, फागिंग करने, डिवाइडर पर प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने आदि की मांग की है। नेताओं ने कहा कि यदि इस दिशा में अविलंब कदम नहीं उठाया गया तो शहरवासी को साथ लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी।