अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों पर किया विमर्श
कार्यालय संवाददाता
विधापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।कला - संस्कृति, युवा व खेल विभाग, बिहार सरकार की ओर से आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय विधालयीय अंतर जिला बालक फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 को लेकर तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह ने की। अधिकारियों ने बैठक में अब तक की गयी तैयारियों पर विमर्श किया।अधिकारियों ने प्रतियोगिता के दरम्यान प्रतिभागी खिलाड़ियों व तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन व भोजन सहित मैदान की स्थलीय स्थिती, पंडाल निर्माण, तोरणद्वार, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आपूर्ति,चलंत शौचालय निर्माण, रंग-रोगण पेंटिंग, विधूत आपूर्ति आदि की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा।विधापतिनगर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्टूबर से 17 अक्तूबर तक होगा।जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम शशांक शुभंकर करेंगे।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गंगा सागर प्रसाद, थानाध्यक्ष शिवजी पासवान, विधालय प्रधान सह नोडल पदाधिकारी डा. शशिशेखर प्रसाद सिंह,.अंशु कुमार सिन्हा,.मुखिया विवेकानंद सिंह, अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला, सचिव धीरज कुमार सिंह, अमित भूषण, धीरेन्द्र पासवान, मनोज सिंह, शंभू सिंह, विपुल कुमार सिंह,सज्जन झा,बृजनाथ राय आदि मौजूद थे ।