राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । युवा क्रान्तिकारी पार्टी समस्तीपुर सिर्फ़ वादे नहीं मजबुत इरादे से समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव मे आयीं हैं । इनके पार्टी कि मुख्य रूप से मुद्दे हैं समस्तीपुर कीं विकास जिसमें गरीब मजदूर; मजलूमों के विकास के साथ समस्तीपुर का नाम भारत के मानचित्र पर फिर से अंकित करना है । स्व० सत्यनारायण बाबू और कर्पुरी ठाकुर जी के बाद कोई भी ऐसा नेता पैदा नहीं हुआ जो समस्तीपुर का नाम आगे बढ़ा सकें!
इस बार प्रधानमंत्री नहीं समस्तीपुर का सांसद चुनना है और विरासत और अनुकंपा वंशवाद परिवार वाद की राजनीति को जड़ से मिटा कर समस्तीपुर के विकास में अपना योगदान देंने का काम करना चाहेंगे। कब तक समस्तीपुर लोकसभा को गिरवी रखें रहेंगे इसलिए आगें आयें और समस्तीपुर से लोकप्रिय महिला उम्मीदवार श्रीमती रंजू देवी को समस्तीपुर का सांसद चुनें ।राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश शंकर कुमार झा ने कहा की ये चुनाव विकास वनाम विरासत की लड़ाई है । मौके पर जिलाध्यक्ष समस्तीपुर युवा क्रान्तिकारी पार्टी मौजूद थे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा