राजेश कुमार वर्मा संग सिकन्दर हई
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्डान्तर्गत ताजपुर पंचायत में किसी तरह का विकासात्मक कार्य नहीं किये जाने संबंधित जानकारी मिली है । बताया जाता है कि वार्ड नंबर 03 व 04 में किसी तरह का विकास नहीं हो रहा है और ना ही प्रयास विकास किया जा रहा है।
वार्ड नंबर 3,4 में बांट बन्दरीया का काम चल रहा है।जिसके कारण विकास का काम रुका हुआ है। ना हीं अब तक नल जल लगा है। नहीं सड़क एवं नाली का काम पुरा किया गया है जो भी काम किया गया अब रुका हुआ है।
किसी ने हमारे संवाददाता को बताया कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभिन्न मद्दों का राशि कार्य के लिए पंचायत में आया हुआ है। लेकिन मुखिया, वार्ड सदस्य, एवं सचिव के द्वारा बांट बन्दरीया नहीं होने के कारण कार्य रूका हुआ है । जिलाधिकारी से जांच की मांग किया जा रहा है ।समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा