अपराध के खबरें

उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र से खानपुर प्रखंड क्षेत्र को बिजली आपूर्ति बाधित करने के खिलाफ लोगों ने किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन एवं सड़क जाम

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिलें के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज भोरेजयराम , पुरुषोत्तमपुर अन्नू , बछौली, नत्थूद्वार पंचायत के लोगों ने आज बिजली की आपूर्ति बाधित रहने, मिट्टी तेल नहीं मिलने आदि की समस्याओं से परेशान होकर हजारों लोगों ने मुर्गियाचक पुल चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन।
प्रदर्शन में शामिल हुए हजारों लोग कुछ प्रदर्शनकारियों ने वोट बहिष्कार की भी बातें कही है। बताया जाता है की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहें खानपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों का आक्रोश आज फूट पड़ा। ज्ञात हो कि अभी हुए लगातार बारिश की वजह से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्याओं से काफी परेशानी हो रही थी । जाम कर रहे लोगों ने बताया कि स्थानीय बिजली विभाग के रीडर, लाइनमैन, बिजली मिस्त्री, एंव कुछ वोलेंटियर्स की मदद से बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के द्वारा उजियारपुर प्रखंड के फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल करने हेतु बिजली के तार या खंभो पर गिरे हुए पेड़ पौधों को कल हटाया गया ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो। जब यह सब करके जूनियर इंजीनियर के द्वारा अंगारघाट में बिजली आपूर्ति के लिए तार जोड़ा जा रहा था तब अंगारघाट के लोगों ने बिजली का तार नही जोड़ने दिया और कहा कि बूढ़ी गंडक नदी के इस पार (उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र) से उस पार (खानपुर) प्रखंड क्षेत्र को बिजली नहीं जानी चाहिए क्योंकि उस पार में कोई खराबी आने पर इस पार की भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि खानपुर प्रखंड क्षेत्र में भी बिजली के पावर हाउस का निर्माण करवाया गया है जो ग्राम पंचायत राज पुरुषोत्तम पुर अन्नू में स्थित है और सुचारू रूप से परिचालित है लेकिन खानपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 19 पंचायतों में खानपुर प्रखंड क्षेत्र के बिजली के पावर हाउस से बिजली आपूर्ति की सेवा बहाल नहीं की गई है खानपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरषोत्तम पुर अन्नु के 2 वार्ड, ग्राम पंचायत भोरेजयराम, बछौली, नत्थूद्वार, सीवेसिंगपुर पंचायतों में अब भी उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के बिजली पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिसमें आए दिन बारिश या आंधी तूफान आने पर कहीं ना कहीं कोई तकनीकी खराबी आती रहती है। जिसके कारण दोनों ही प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाती है।
प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी हरिहरपुर खेढ़ी एंव शोभन से आये प्रदर्शनकारी यशवन्त चौधरी बादशाह, मनीष कुमार झा ने बताया कि आए दिन खानपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने , सामान्य वर्ग के लोगों को जिन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है उन्हें मिट्टी तेल नहीं देने के कारण आज आक्रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है । जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 8 से 9 गांव के लोग शामिल हैं अगर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो लोगों ने आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट कर बहिष्कार का भी मन बना लिया है। इस अवसर पर वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार झा, महावीर महतो, धर्मेंद्र कुमार झा, अनामुल जी , पूर्व सरपंच गांगो झा, अशोक कुमार पासवान, शशिभूषण झा,रविभूषण झा, अबनिश झा, भोरेजयराम के मुखिया पति भोला पासवान , बछौली के पंचायत समिति सदस्य रामनरेश महतो , खानपुर थानाध्यक्ष विजय शंकर साह , खानपुर थाना क्षेत्र के बाल संरक्षण पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद सिंह, एएसआई उमेश यादव आदि लोंगो ने सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। थानाध्यक्ष विजय शंकर साह ने बताया कि सड़क जाम के कारण को जानकर बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से बात कर बिजली सेवा की आपूर्ति जल्दबाजी से करवाने का प्रयास किया जायेगा। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live