आइसा का राष्ट्रीय सम्मेलन 9-10 नवम्बर को सफल बनाने की चर्चा
पोस्ट आँफिस से बोस कम्पनी चौक तक जर्जर
सड़क कि अभिलंब निर्माण नहीं तो आइसा करेगी आंदोलन
स्नातक प्रथम खंड के परिणाम को पुनः मूल्यांकन करने की मांग
राजेश कुमार वर्मा संग रामजी राय
पूसा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 अक्टूबर 2019 ) ।पूसा प्रतिनिधि स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में संगठन विस्तारित करने को लेकर आईसा प्रखंड कमिटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रौशन कुमार ने किया। संचालन सचिव अजय कुमार ने की। इसमें शामिल बतौर मुख्य अतिथि जिला सचिव सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माध्यम से जारी किया गया स्नातक प्रथम खंड के त्रुटिपूर्ण परिणामों में 50 फीसदी से अधिक छात्र छात्राओं को पास के बदले महज प्रमोटेड कर के छात्रों के भविष्य के साथ विवि प्रसाशन खिलवाड़ किया है। इसे स्नातक खंड 2 में नामांकन का समय रहते पुनः मूल्यांकन कर परिणाम प्रकाशित किया जाय। अन्यथा आइसा के कार्यकर्ताओं ने बाध्य होकर विवि के खिलाफ आंदोलन करने पर विवश होगी। अगले सत्र में कार्यकर्ताओं ने उमा पांडेय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर भी गहन चिंतन मंथन करते हुए अविलंब अविभावकों से संपर्क स्थापित करने का निर्णय लिया। महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाते हुए छात्रों की समस्याओं में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। वहीं हैदराबाद में आगामी 9 से 10 नवम्बर तक चलने वाली राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो प्रतिनिधि का चयन भी किया गया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, जिला सह-सचिव प्रीति कुमारी,प्रखंड उपाध्यक्ष रवि कुमार,जिला कमिटी सदस्य मनीष कुमार, राहुल कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य दिपक कुमार, निरज कुमार,आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे।