अपराध के खबरें

आज देश में कई जगह रावण के पुतले जलाए जा रहे है, सोचकर कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत होगी : शाहिन

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।
आज जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित "रावण दहन " के मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आज देश में कई जगह रावण के पुतले जलाए जा रहे है , यह सोचकर कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत होगी l काश लोग रावण के पुतले के साथ अपने अंदर छुपे हुआ रावण को जलाकर राख कर देते।
उन्होंने कहा कि वह रावण जो हमारे ही अंदर है लालच के रूप में, झूठ बोलने की प्रवृत्ति के रूप में, अहंकार के रूप में, स्वार्थ के रूप में, वासना के रूप में,आलस्य के रूप में, उस शक्ति के रूप में जो आती है पद और पैसे से, ऐसे कितने ही रूप हैं जिनमें छिपकर रावण हमारे ही भीतर रहता है, हमें उन सभी को जलाना होगा l
उन्होने कहा कि उस रावण को श्रीराम ने तीर से मारा था, आज हम सबको उसे संस्कारों से, ज्ञान से और अपनी इच्छाशक्ति से मारना होगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live