राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मतदान करने जा रहे लोगों का ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन लोग हुए घायल । मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा उप-चुनाव हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदान-केन्द्र पर जा रहे लोगों से भरा ई-रिक्शा मुक्तापुर, केशोपट्टी के समीप पलट गया। जिसमे लगभग आधा दर्जन से अधिक महिलाएं चोटिल हुई। संयोग से उसी रास्ते से चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अनामिका पासवान अपने निजी वाहन से गुजर रही थीं, उन्होने घायलों को उठाया और गंभीर रूप से घायल धुरलख किशनपुर निवासी शीला कुमारी पति कमलदेव पासवान को अपने वाहन में बैठाकर सदर अस्पताल लायीं, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। फिलहाल घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।