अपराध के खबरें

बरौनी में जन्मदिन मनाने की बदली परिपाटी पर्यावरण और निर्धन बच्चों के साथ शोकहरा गाँव के लोग मनाते हैं अपनों का जन्मदिन


राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार

बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एक तरफ जहां लोग केवल बर्थडे के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ बरौनी के शोकहरा गाँव के लोग अपनों का जन्मदिन पर्यावरण एवं समाज के निर्धन बच्चों के साथ मनाते हैं। गाँव के लोग अब अपने बच्चों के जन्मदिन पर न केवल दूषित हो रहे पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेवारियाँ तय कर रहे हैं, वरन समाज के निर्धन बच्चों की सेवा में भी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को युगेश्वर हॉस्पिटल के संचालक डॉ शेखर कुमार एवं डॉ रेखा कुमारी ने अपने परिवार में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम पर सार्वजनिक स्थलों पर नीम का पौधा लगाया एवं सैकड़ों निर्धन बच्चों को भोजन के साथ शिक्षण सामग्री भी मुहैया कारवाई। डॉ शेखर कुमार ने बताया की अगर सभी लोग निजी दायरे से बाहर आकर पर्यावरण और समाज के लिए कम-से-कम अपना एक दिन भी दें, तो हमलोगों की आनेवाली पीढ़ी साफ और स्वस्थ्य हवा में सांस तो ले पाएगी। इस मौके पर वर्ष 2018 की मिस बिहार रही आश्रेया कुमारी, जो वर्तमान में मॉडलिंग एवं बॉलीवुड को अपना कैरियर बनाये हुई है, ने कहा की ये हमलोगों के लिए गौरव की बात है की बिहार का हमारा एक छोटा सा गाँव, पूरे देश को पर्यावरण और समाज के निर्धन बच्चों की सेवा में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live