अपराध के खबरें

समस्तीपुर युवा जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने मनाया गाँधी जयंती


राजेश कुमार वर्मा/मो० जमशेद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । आज दिनांक 2 October 2019 को समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस कार्यालय मोहनपुर स्तिथत नक्कू स्थान पर युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने अपने साथियों के साथ गाँधी जयंती मनाया! और उन्होने कहा कि जब बिहार के किसानो के साथ अंग्रजों के द्वारा शोसण किया जा रहा था तब उन्होने गुजरात से बिहार आकर चम्पारण सत्यग्रह अन्दोलन शुरु किया! यह अन्दोलन एक एसा अन्दोलन था कि पुरे भारत फैल गया! तब अन्त मे अंग्रेज़ों को भारत छोड़ना पड़ा! युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष ने लोक सभा उपचुनाव को लेकर तमाम जिला वासीयों से अपील के अबकी बार महा गतबंधन के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार को जीताना है, मौके पर उपस्तिथ प्रो मकुन्द कुमार,अनिता राम, दिनेश राय, मधुकेश कुमार यादव, मो आजाद,उमेश कुमार तिवारी, मो सलाउद्दीन, नौशाद अहमद, बाल मकुन्द यादव, मो सोनू, इमरान, राम प्रित साह,आदि मौजुद थे । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live