राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। भारतीय रेल में तेजी से हो रहे निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का असर समस्तीपुर में भी देखा गया। ईसीआरकेयू के बैनर तले समस्तीपुर रेल मण्डल के सभी शाखाओं पर रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार विरोधी नीति के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। माधुरी चौक स्थित ईसीआरकेयू के मण्डल कार्यालय पर एसके भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डल मंत्री केके मिश्रा ने कहा की अगर सरकार इसी तरीके से देश के सार्वजनिक उपक्रमों, खासकर भारतीय रेल को निजी हाथों में सौंपती रहेगी तो उनका यूनियन इसके विरोध में किसी भी हद तक जा सकती है साथ ही एनपीएस के विरोध में भी यूनियन के पदधारकों ने भविष्य में रेल का चक्का जाम करने पर अपनी सहमति जतायी। सभा को चन्द्रशेखर सिंह, राम दयाल महतो, अमरजीत चौधरी, सत्यनारायण राय, उमेश प्रकाश, आरएन झा, मनोज कुमार, राज कुमार, सतीश चौधरी, सुशील कुमार, संतोष निराला, अरविंद कुमार समेत अनेक रेलकर्मियों ने भी संबोधित किया।
समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा