राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नगर परिषद् समस्तीपुर पर लगा छठ घाट के बैरिकेडिंग करने के लिए अवैध राशि व् से उगाही करने का लगा आरोप । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई कराने के नाम पर नगर परिषद् के प्रशासन द्वारा लाखों का बिल बनाकर उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। वार्ड 18- नगर पार्षद के पुत्र विनय कुमार चौहान ने नगरपरिषद् का पोल खोलते हुए एक वीडियो में दिए बयान में बताया है कि नगर परिषद की ओर से घाटों की सफाई नहीं कराया गया है। जब नगर परिषद के अध्यक्ष से सफाई कराने और मिट्टी डलवाने को कहा गया तो वो साफ लहजो में मिट्टी डलवाने और सफाई कराने से इंकार कर गये। वही घाटों की सफाई मे लगे लोगों ने बताया कि घाटों की सफाई में नगर परिषद लाखों रुपये का अपना बिल बनाकर उगाही करने का काम किया है। लेकिन छठ व्रती का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। चौहान ने बताया कि न्यू एकता संस्था की ओर से घाट की सफाई कराया गया है। वहीं नगर परिषद और जिला प्रशासन घाटों की सफाई के लिए डीएम शशांक शुभंकर सहित अधिकारियों के द्वारा दावा किया गया था कि प्रशासन छठ व्रती को कोई कठिनाई नहीं होने देगी। लेकिन प्रशासन के लापरवाही के कारण आज संस्थाओं को सफाई कराने के लिए आगे आना पड़ा है। वहीं समस्तीपुर नगर विधायक भी भाजपानीत सरकार की रणनीति पर चलने को तैयार हो गई हैं इसलिए साफ जगहों पर झाड़ू पकड़ने का काम की शुरूआत हुई है । जबकि नगर में कचरे का अंबार फैला हुआ है ।